Tuesday, April 15, 2025
Google search engine
HomeBlogचौहान समाज द्वारा अपने समाज के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों किया गया अभिनन्दन

चौहान समाज द्वारा अपने समाज के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों किया गया अभिनन्दन

चौहान समाज द्वारा अपने समाज के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों किया गया अभिनन्दन

 ईमानदारी के लिए प्रसिद्ध महापौर प्रत्याशी जीवर्धन को जनता ने ईमानदारी से जिताया:-ओपी चौधरी

रायगढ़ की जनता ने चौहान समाज पर जो भरोसा जताया उसे टूटने नहीं दूंगा :- जीवर्धन चौहान

रायगढ़:- महापौर जीवर्धन को चौहान समाज की ईमानदारी का प्रतीक निरूपित करते हुए विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री छः ग़ शासन ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ की जनता ने ईमानदारी के लिए चयनित महापौर प्रत्याशी को ईमानदारी से भारी मतों से जिताया है इससे यह साबित होता है कि राजनीति में इरादे नेक हो तो जनता उसे दिल खोल कर अपना समर्थन देती है। ओपी चौधरी चौहान समाज द्वारा अपने समाज के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के अभिनन्दन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे। ओपी ने पुनः अपनी बात दोहराते हुए कहा वे राजनीति में चुनाव जीतने नहीं बल्कि विकास के जरिए प्रदेश की जनता का जीवन बदलने आए है। वे वोट मांगने की बजाय हर पल विकास करना पसंद करते है। चौहान समाज के पचास प्रतिभाशाली बच्चों को आर्थिक सहायता देने की बात भी उन्होंने कही। अपनी बात रखने के पहले ओपी ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर अमर रहे एवं समाज के कुल देवता दुल्हा देव का जयकारा लगाते हुए बूढ़ी माई चंद्रहासिनी मैया का स्मरण किया। देश में जब तक वंचित समाज को राजनीति की मुख्य धारा से नहीं जोड़ा जाएगा तब तक देश का। समग्र विकास सम्भव नहीं है। उन्होंने उस दौर का स्मरण करता जब जात पात वर्ण आधारित व्यवस्था नहीं थी और भारत को सोने की चिड़िया माना जाता था। जातीय व्यवस्था बनते ही हम गुलाम हो गए। आजादी के सौ वर्ष पूरे होने पर देश को आर्थिक रूप से शसक्त किए जाने के लिए मोदी जी के प्रयासों पर ही प्रकाश डाला। राजनैतिक रूप से चौहान समाज के मजबूत होने पर सराहना करते हुए ओपी ने कहा एक रायगढ़ जिले में एक महापौर दो जनपद अध्यक्ष एक उपाध्यक्ष,चार नगर नगम पार्षद एक नगर पालिका पार्षद,चार
नगर पंचायत पार्षद,17 जनपद सदस्य के,18 सरपंच और 238
पंच चौहान समाज से है ।बाबा साहेब ने जो सपना देखा वो आपका समाज बखूबी से पूरा कर रहा है। बड़ी बात यह है कि अन्य समाज का भरोसा भी चौहान समाज पर मजबूत हुआ है। जीवर्धन चौहान को टिकट दिए जाने के संबंध में जिक्र करते हुए कहा चाय बेचना बड़ी बात नहीं है लेकिन जिस पार्टी की 15 सालो तक सत्ता हो और बतौर कार्यकर्ता राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हुए चाय बेचकर ईमानदारी की मिशाल पेश की वह सराहनीय है। योग्य काबिल कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए ओपी ने कहा मेरे रहते योग्य काबिल कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होगी। ईमानदारी के लिए ईमानदारी से वोट देकर जीवर्धन को भारी मतों से विजयी बनाने पर रायगढ़ की जनता का चौहान समाज के मंच से अभिनंदन करते हुए ओपी ने कहा चौहान समाज राजनीति के साथ साथ शिक्षा के लिए भी चिंतित है यह सराहनीय है।शिक्षा को मनुष्य के जीवन में उन्नति का मार्ग निरूपित करते हुए ओपी ने कहा शिक्षा के मैदान में पसीना बहाने वाले खिलाड़ी किसी भी धर्म या जाति के हो वे अवश्य सफल होते है। सबसे कम उम्र की त्रिनिशा चौहान की जीत पर बधाई देते हुए ओपी ने कहा सबसे कम उम्र की इस पार्षद ने पहली बार इस वार्ड में भाजपा को जीत दिलाई है। प्रशासनिक क्षेत्र में भी चौहान समाज की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा प्रशासनिक अधिकारी के रूप में के एल चौहान को भाजपा की सरकार बनते ही कलेक्टर बनाया। तमनार ब्लाक के कोटवार पिता ने अपने बेटे आरपी चौहान को एडिशनल कलेक्टर बनाया ।जांजगीर में कलेक्टर रहने के दौरान आरपी चौहान माल खरौदा का सीओ थे। एडिशनल कलेक्टर हरि शंकर चौहान से भी रायपुर में कलेक्टर रहते हुए कार्यशैली का जिक्र किया।समानता के जरिए भारत को महाशक्ति बनाने के लिए सर्व समाज की भूमिका को आवश्यक बताया। चौहान समाज को आदिवासी वर्ग में शामिल किए जाने की मांग पर भी ओपी चौधरी ने चौहान समाज को आश्वस्त करते हुए कहा इस तकनीक विषय पर भी आवश्यक पहल होगी। आईएसएस के एल चौहान ने कहा प्रशासनिक और राजनीति के दायरे को बेहतर तरीके समझाते हुए कहा राष्ट्र की मजबूती के लिए व्यक्ति का मजबूत होना जरूरी है व्यक्ति राष्ट्र निर्माण की एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण इकाई है।व्यक्ति मजबूत होगा तो समाज मजबूत होगा और मजबूत समाज से सबल राष्ट्र का निर्माण का सपना पूरा होगा। लड़कियों की शिक्षा पर जोर देते हुए के एल चौहान ने कहा लड़कियों को शिक्षित किए बिना हमारी शिक्षा अधूरी रहेगी।सरकारी नौकरी के लिए ही शिक्षा की प्राथमिकता को बदलने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा अब समाज को स्वय के व्यापार करने की दिशा में आगे बढ़ना होगा। शिक्षित बने, संगठित बने,सही दिशा के लिए संघर्ष करें बाबा साहेब द्वारा बताई गई तीन बातो पर भी प्रकाश डाला। चौहान समाज की प्रदेश में 12 लाख आबादी है समाज के संगठित होने की दिशा में काम करने की बात कहते हुए इस सम्मान समारोह के आयोजन को गरिमामय बताया। चौहान समाज को राजनीति से मुख्य धारा से जोड़ने हेतु ओपी चौधरी के प्रयासों की सराहना करते हुए के एल चौहान ने कहा शिक्षा की दिशा में उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

ओपी की वजह से समाज के लोगों ने किया राजनीति पर भरोसा :- जीवर्धन
समारोह के दौरान महापौर जीवर्धन ने कहा कलेक्टर की सेवा छोड़कर राजनीति में आए ओपी चौधरी की वजह से समाज के लोगों का राजनीति पर भरोसा कायम हुआ क्योंकि आज से पहले अंतिम पायदान में खड़े इस समाज ने राजनैतिक मजबूती के लिए बहुतेरे प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। ओपी चौधरी जी ने हमारे समाज के दर्द को समझा और उनके आने के बाद समाज को नई दशा दिशा मिली। महापौर जीवर्धन ने कहा ओपी चौधरी जी जात पात की राजनीति की बजाय विकास की राजनीति करते है और बदलाव की दिशा में उनके द्वारा उठाए गए हर कदम में मेरा साथ होगा । गरीब चाहे किसी भी समाज जाति या धर्म से जुड़ा हो उसकी समस्या का समाधान हमारी पहली प्राथमिकता होगा। राम राज्य की स्थापना के लिए मै सदा तन मन धन से समर्पित रहूंगा। टिकट दिलाने से लेकर भारी मतों से जीताने हेतु ओपी चौधरी द्वारा किए गए प्रयासों का भी जीवर्धन ने जिक्र किया।

अनमोल गहने की तरह ओपी जैसे जन प्रतिनिधि को भी सहेजे जनता :- उमेश अग्रवाल
चौहान समाज के मंच में बोलने का अवसर दिए जाने पर आभार जताते हुए पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा चौहान समाज द्वारा दिया गया सम्मान उनके लिए अनमोल है। राजनीति में चौहान समाज के स्वर्णिम अवसर बताते हुए कहा जीवर्धन को सिर्फ चौहान समाज ही नहीं बल्कि सभी समाज के लोगों के अपार समर्थन दिया। इतनी संख्या में चौहान समाज के जन प्रतिनिधि जीत कर आए और आज सम्मानित हो रहे है समाज के लिए यह सौभाग्यशाली क्षण ओपी चौधरी की वजह है जिन्होंने इस समाज की मेहनत और ईमानदारी को समझा। जिला भाजपा ध्यक्ष के कार्यकाल में उनके सहयोगी के रूप में का कार्य करने वाले रवि दुतिया और किशन चौहान का जिक्र करते हुए उमेश अग्रवाल भावुक हो गए।उन्होंने कहा भाजपा सिर्फ बोलती नहीं बल्कि करती भी है। चौहान समाज को हर वर्ग के गरीब में चिंता करनी है। ओपी चौधरी को अनमोल खजाना बताते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा जैसे हम गहनों को संभालते है वैसे ही जनता को सच्चे जन प्रतिनिधियों को भी संभाल कर रखना चाहिए।

रायगढ़ विधान सभा का व्यक्ति बताने पर सम्मान बढ़ा:-चौहान समाज

मोदी के प्रधान मंत्री बनने के बाद भारतीयों का विदेश में जैसे सम्मान बढ़ा है वैसे ही ओपी के रायगढ़ का विधायक एवं वित्त मंत्री बनने के बाद उनके परिश्रम त्याग तपस्या की वजह से रायगढ़ वासियों का भी पूरे छग में सम्मान बढ़ा है । चौहान समाज के इस उदबोधन के बाद पूरा आडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

ओपी की राजनैतिक क्षमता का कायल है समाज:- महावीर गुरुजी

चौहान समाज के वरिष्ठ नेता महावीर गुरुजी ने कहा कलेक्टर की सेवा छोड़कर राजनीति में बदलाव के लिए आए ओपी चौधरी की कार्यक्षमता पर हमारे समाज को पूरा भरोसा है। चौहान समाज को आदिवासी वर्ग में शामिल करने की बहु प्रतिक्षित मांग को भी रखते हुए कहा यह कार्य ओपी चौधरी ही आसानी से करा सकते है।

शिक्षा के ब्रह्मास्त्र से हर समस्या का मुकाबला :- डीएसपी चौहान

चौहान समाज के जरूरत बच्चों के लिए SSEWA नामक वेल्फेयर एजुकेशन सोसाइटी की बुनियाद रखने वाले डीएसपी चौहान ने जीत कर आने वाले समाज के जन प्रतिनिधियों को बधाई करते हुए कहा यह बहुत खुशी की बात है कि हमारा समाज अब राजनैतिक रूप से मजबूत हो रहा है। शिक्षा को ब्रह्मस्त्र बताते हुए कहा हमने जो संघर्ष किया आने वाली पीढ़ी को परेशानी का सामना ना करना पड़े। समाज के जरूरत मंद बच्चों को शिक्षित करने के लिए बनाई गई सोसायटी और उसके कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस सोसायटी में सौ बच्चों अध्ययन रत है। ज्ञान के प्रकाश से हम आसानी से अज्ञानता का अंधकार दूर कर सकते है । आज नहीं तो कल मेहनत का अवश्य मिलेगा फल अकेले बूंद का अस्थित्व नहीं होता लेकिन मिलने पर सागर बन जाती है। उसी तरह ईंट का अस्तित्व नहीं लेकिन मिलने पर ईमारत बन जाती है। संविधान की ताकत की वजह से आज समाज के लोग पंच सरपंच निगम महापौर तक पहुंचे है।समाज के जन प्रतिनिधियों को पंचायती राज अधिनियम का अध्ययन करना चाहिए। शायराना अंदाज में कहा 5 साल मौका मिला है मत चूको चौहान।
ओपी की क्षमता से प्रभावित है चौहान समाज
बचपन में पिता की मृत्यु के बाद पेंशन लेने गया एक बच्चा कलेक्टर से प्रभावित होकर कलेक्टर बनने का निर्णय लेता है कलेक्टर बनने के बाद भी नक्सल क्षेत्र में शिक्षा का प्रकाश फैलाकर वैश्विक स्तर पर नाम कमाता है फिर बदलाव के लिए राजनीति में आकर लोगों को बदलाव के लिए प्रेरित करता है। चौहान समाज के जवान सियान महिलाएं बच्चे छात्र ओपी चौधरी की विलक्षण प्रतिभा के कायल है और उन्हें यूथ आइकॉन मानते है।

अभिनंदन समारोह मिल का पत्थर साबित होगा :- रामेश्वर चौहान

लैलूंगा के शिक्षक रामेश्वर चौहान ने कहा जिले स्तर कर समाज के जनप्रतिनिधियों का यह सम्मान समारोह मिल का पत्थर साबित होगा। समाज का व्यक्ति महापौर के पद तक पहुंचा यह बड़ी उपलब्धि है। लैलूंगा विधान सभा में चौहान समाज के 66 पंच विजयी हुए है जिसमें 58 महिलाएं है।शिक्षा के प्रति लगन में कमी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा शिक्षा जीवन का अनमोल संस्कार है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चयनित बच्चों की जानकारी भी दी। जिले स्तर पर समाज द्वारा ऐसे आयोजन से हमारे समाज के प्रति अन्य समाज की धारणा भी बदलेगी। मिल जुल कर कार्य करने की आवश्यकता जताई।

ओपी चौधरी की तरह विकास की राजनीति का संकल्प ले जन प्रतिनिधि:- डॉक्टर रूप लाल चौहान
बाबा साहेब को दलितों का मसीहा बताते हुए डॉक्टर रूप लाल चौहान ने कहा समाज के निर्वाचित जन प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में ओपी चौधरी की तरह विकास की राजनीति का संकल्प ले। उस दौर का स्मरण करते हुए कहा जब समाज आर्थिक एवं राजनैतिक रूप से संपन्न नहीं था लेकिन समाज के वरिष्ठ जनों के प्रयासों से और माननीय ओपी चौधरी के ध्यान दिए जाने पर समाज राजनैतिक रूप से शसक्त हुआ।सोशल डेवलेपमेंट की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा युवा पीढ़ी नशे के सेवन से दूर रहते हुए खान पान की संस्कृति पर समुचित ध्यान दे। तभी हमारा समाज लक्ष्य को हासिल कर सकता है। मेहनत मजदूरी की बजाय शिक्षा कर ध्यान देने की जरूरत है। जिन क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि चुन कर आए है वहां ईमानदारी से कार्य करने की जरूरत है।

चौहान समाज के निर्वाचित जनप्रतिनिधि
नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान जी,नगर निगम पार्षद त्रिनिशा चौहान,कुंदन चौहान,विजय चौहान ,धनेश्वरी दुतिया पुसौर जनपद अध्यक्ष हेमलता हरिशंकर चौहान रायगढ़ जनपद अध्यक्ष सुजाता चौहान ,पुसौर उपाध्यक्ष खिरकुमारी चौहान, जिला पंचायत सदस्य मुस्कान चौहान रायगढ़ जनपद सुखलाल चौहान,भोजकुमारी चौहान खरसिया जनपद सदस्य सरिता सुरेन्द्र चौहान,संतोष चौहान वही रायगढ़ बी डी सी श्रीमती सुजाता चौहान,सुखलाल चौहान, श्रीमती भोज कुमारी चौहान खरसिया बी डी सी संतोष चौहान सरिता सुरेंद्र चौहान पुसौर बी डी सी खीरमती चौहान,श्रीमती बसंती चौहान,श्रीमती सतरूपा चौहान,हेमलता चौहान,श्रीमती गंगा चौहान,श्रीमती भाग्यश्री चौहान जी लैलूंगा से बी डी सी,श्रीमती शोभावती चौहान,श्रीमती रहस बाई चौहान घरघोड़ा से बी डी सी श्रीमती बरत कुमारी चौहान वही जिले से 18 सरपंच और 238 पंच निर्वाचित हुए है ये सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि चौहान समाज से है । चौहान समाज के संगठन के मुखिया ने उद्बोधन के दौरान कहा कि पहली बार चौहान समाज के जन प्रतिनिधियों को जनता का स्नेह मिला।

ईस्ट से वेस्ट ओपी इज बेस्ट:-हरिशंकर चौहान

चौहान समाज संचालन समिति के अध्यक्ष CEO हरिशंकर चौहान ने जानकारी देते हुए कहा समाज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह का आयोजन है जिसमें मुख्य अतिथि ओपी चौधरी है एवं विशिष्ट अतिथि IAS (कलेक्टर) कुमार लाल चौहान , उपर कलेक्टर आर.पी. चौहान, श्री रोहित चौहान है।
चौहान समाज के तत्वाधान में समाज के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का मुख्य अतिथि ओपी चौधरी के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र के जरिए से अभिनंदन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ओपी चौधरी के आगमन पर पुष्य वर्षा कर की गई उन्हें लड्डुओं से तौला गया उनके सम्मान में रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब अंबेडकर एवं दुल्हा देव के तैल चित्र पर पूजा अर्चना के बाद किया गया। उसके बाद छत्तीसगढ़ी लोक गीत अरपा पैरी के धार का गायन किया गया। मंचस्थ अतिथियों का स्वागत के पश्चात मुख्य अतिथि के स्वागत में लिखा गया अभिनन्दन पत्र एवं स्वामी विवेकानंद का मोमेंटो सौंपा गया। महापौर जीवर्धन सहित समाज के निर्वाचित जन प्रतिनिधि सरपंच पंच पार्षद बी डी सी का सम्मान मुख्य अतिथि के कर कमलों से किया गया उसके बाद वरिष्ठ जनों का उद बोधन कार्यकम हुआ। मंच का कुशल संचालन एवं आभार प्रदर्शन कुलमणि चौहान एवं मनोहर चौहान ने किया ।

शशिभूषण चौहान ने किया ओपी का सम्मान

चौहान समाज जिला रायगढ़ के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी जी का सह कोषाध्यक्ष शशिभूषण चौहान ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

चौहान समाज की नींव मजबूत करने वाले वरिष्ठ जन
चौहान समाज की नींव मजबूत करने के लिए अपना जीवन खपाने वाले वरिष्ठ जनों का भी जिक्र किया गया । इन वरिष्ठ जनों में महावीर गुरु जी,गनपत चौहान,भला राम चौहान, दुखु राम चौहान,रामेश्वर चौहान,जमुना प्रसाद चौहान,संतोष चौहान,गणेश दुतिया, सत्यनारायण चौहान,गुलाब राम चौहान,मोहन लाल चौहान,अमृत लाल चौहान,चेहरा लाल चौहान,परदेशी चौहान,शामिल है। सभी वरिष्ठ जनों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने हेतु एक संचालन समिति बनाई जिसके अध्यक्ष हरिशंकर चौहान उपाध्यक्ष कुंज राम चौहान,माननीया श्रीमती विजयलक्ष्मी चौहान,कोषाध्यक्ष कुलमणी महानंदिया,सह कोषाध्यक्ष शशिभूषण चौहान,सचिव रुप लाल चौहान,मिडिया प्रभारी किशोर चौहान है इस समिति हेतु सरोज चौहान,शिवाधर चौहान,संजय चौहान,संतोष चौहान,छोटे लाल चौहान,कामदमणी चौहान,कार्तिक राम चौहान, हेत राम चौहान, उजागर चौहान,लोचन प्रसाद चौहान,निलाम्बर चौहान, ऐशो चौहान, महिपत राम चौहान,अमरनाथ चौहान,करम सिंह चौहान,गंगा राम चौहान,नोहर चौहान,श्रीमति अंजना चौहान,राजश्री चौहान,श्री कृष्ण कन्हैया चौहान,मनोहर चौहान,प्रदीप चौहान,मनोज चौहान, रतन कनेर,श्रीमती रानी चौहान,श्रीमती शकुन्तला सहस,श्रीमती अनुसुइया चौहान,विजय कांट,पृथ्वी चौहान,धनुर्जय चौहान,तेज राम चौहान,रामेश्वर चौहान,शक्ति चौहान,विजय चौहान,बंशी चौहान,सत्येंद्र चौहान, रविशंकर चौहान,डोलनारायण चौहान,खुशी राम चौहान,भुवनेश्वर चौहान प्रकाश चौहान,नित्यानंद चौहान,लक्ष्मण चौहान,अविनाश चौहान,विक्रम चौहान,सुशील चौहान,विकास चौहान,राजेश चौहान दिनेश चौहान,सुनील चौहान कामता चौहान , छवि चौहान,को बनाया गया। संचालन समिति पर इस आयोजन को सफल बनाने हेतु रूप रेखा प्रचार प्रसार निमंत्रण एवं ऑडिटोरियम में कार्यक्रम के आयोजन का दायित्व था।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical