बरलिया सरपंच पुत्र और बैकुंठपुर बस डीपो रोड में मिली लाश की गुत्थी अनसुलझी
सरपंच पिता ने बेटे की मृत्यु को लेकर सौंपे एसपी को ज्ञापन, न्याय दिलाने लगाएं गुहार
रायगढ़।
रायगढ़ शहर में अपराध का ग्राफ धीरे धीरे इजाफा हो रहा है इसमे हत्या चोरी लूट, मारपीट असामाजिक गतिविधि,गैंगवार जैसे जघन्य वारदात शामिल है। इन वारदात में शामिल लोगों की गिरफ्तारी काफी चुनौती बनी है ऐसे में पखवाड़े भर पहले शहर के कोतवाली के बैकुंठपुर के बस डीपो रोड एवं तमनार कसडोल रेलवे ट्रेक में लहूलुहान हालत में मिली थी, जिसमें स्वजनो ने हत्या की आशंका शुरुआत से ही जताते हुए आवेदन तक दिए। आलम यह रहा कि अब तक इसमें पुलिस की जांच कोई दिशा और दशा तक तय नही कर पाई है। जिससे स्वजनो में नाराजगी है।
गौरतलब हो कि 22 जून रविवार की रात को बैकुंठपुर गौशाला पारा राम भांठा बस डीपो रोड में खून से लथपथ लाश मिली थी, जिसकी पहचान स्थानीय तिउर पारा निवासी गोपीनाथ बेहरा के रूप में हुई है। उसके परिजन सोशल मीडिया में फोटो देखने के बाद थाने पहुंचे थे। वहीं पुलिस ने परिवार के लोगों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए उन्हें सौंप दिया है।
मृतक गोपीनाथ बेहरा के सिर के साथ ही मुंह और गले में भी चोट के निशान होने की बात कहते हुए परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की पुलिस से मांग की गई है।गोपीनाथ की मौत कैसे हुई है, इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस को पीएम रिपोर्ट का प्रतीक्षा थी। वहीं पखवाड़े माह भर का समय बीत जाने के बाद भी इस दिशा में अब तक कोई महत्वपूर्ण सुराग हत्या कांड को लेकर पुलिस नही जुटा पाई है। इससे स्वजनों में पुलिस की कार्यप्रणाली से काफी नाराज है।
बरलिया सरपंच पुत्र लाश की गुत्थी भी फाइलों में कैद, एसपी को परिजनों ने सौंपा ज्ञापन
करीब पखवाड़े भर पहले दोपहर को कसडोल गांव के पास राटरोट रेलवे ट्रैक किनारे बने नाली में शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान बरलिया निवासी शिवनारायण सारथी (30) के रूप में हुई है। मृतक दो बार के सरपंच बरलिया के पुत्र है। मृतक एनटीपीसी में रेलवे पेट्रोलिंग मैन के पद पर काम करता था। घटना दिन सुबह 6 बजे ड्यूटी के लिए घर से निकला था।स्वजनो को जब घटना की सूचना मिली तो वे मौका मुआयना किए तो पाए कि शिवनारायण के सिर, पीठ और गले में चोट के निशान हैं। इससे मामले में हत्या की आशंका जताई गई। पुलिस भी प्रथम दृष्टया में हत्या मानकर विवेचना में जुट गई थी। उधर पखवाड़े भर से अधिक का समय बीत जाने के बाद शिवनारायण की मौत की मिस्ट्री अनसुलझी है। कानूनी कार्रवाई पुलिसिया फाइलों में कैद होने सरपंच पिता ने स्वजनो के साथ आकर एसपी को ज्ञापन दिए है। और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग किए है।
बढ़ी वारदातों का ग्राफ हर वर्ग सहमे
शहर सहित ग्रामीण अंचल में लगातार छोटी बड़ी वारदात गठित हो रही है, कई वारदात बड़े स्तर में जानमाल की क्षति भी पहुचा रही है। दिन दहाड़े चोरी लूट गैंगवार जैसे घटनाक्रम लोगों को झंकझोर रही है। इधर वारदात बढ़ते ही लोगों में पुलिस का कार्यपाली एवं रात्रि गश्त को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं ।