पेट्रोल पंप कर्मी पर तीन बदमाशों ने सरेआम किया चाकू और तलवार से हमला

जूटमिल थाना क्षेत्र मिट्ठू मुड़ा निगम कालोनी की घटना लोगो ने घेरा थाना
रायगढ़।
शहर में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोग बेखौफ होकर छोटी बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे है। इनके हरकत मारपीट की वारदात से अराजकता का माहौल है ऐसे ही एक प्रकरण आज दोपहर को जूटमिल थाना क्षेत्र के मिट्ठू मुडा निगम कालोनी में घटित हुआ है। तीन बदमाशों ने
ने पेट्रोल पंप कर्मी पर चाकू और तलवार नुमा हथियार से हमला करने का मामला थाना में आया है।
धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय उम्र 38 साल मिट्ठू मुड़ा निगम कालोनी में रहता है विगत कुछ सालों से पटेल पाली स्थित पेट्रोल पंप में काम करता था। रोजना की तरह शनिवार दोपहर को वह खाना खाने आया था। तभी विकास चौहान अजय मेहर, सोनू भट्ट ने उसे रुकवाते हुए अज्ञात कारणों से वाद विवाद करने लगे मना करने पर तीनों युवक भड़क गए और रहे बनाकर अपने पास रख लोहे के तलवार और चाकू से उसे पर प्रहार करने लगे। जिससे धर्मेंद्र उपाध्याय किसी तरह तलवार के हमले से बच गया परंतु चाकू का प्रहार से वह बच नहीं पाया जिससे चाकू उसके पेट पर लग गया। इससे वह चोटिल हो गया। जिसे उपचार के मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल जूट मिल पुलिस अपराध दर्ज करते हुए मामले को जांच मिली है और आरोपितो की खोज में जुट की है।
थाने आकर कालोनी वासियों ने जताए विरोध
सरेआम चाकू बाजी की घटना से कालोनी में रहने वाले लोगों में दशरथ का माहौल है वह लगातार हो रहे अपराधी गतिविधियों को चलते और उनके संलिप्तता को देखते हुए नाराजगी जाहिर किए है। इसके अलावा बड़ी संख्या में कालोनी के बाशिंदों ने थाने आकर विरोध भी जताए।




