Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogसांसद राधेश्याम ने दीलवाई नप घरघोड़ा को 81 लाख रुपये के विकास...

सांसद राधेश्याम ने दीलवाई नप घरघोड़ा को 81 लाख रुपये के विकास कार्यो की सौगात

सांसद राधेश्याम ने दीलवाई नप घरघोड़ा को 81 लाख रुपये के विकास कार्यो की सौगात


अपनी घोषणाओं को पहनाया अमलीजामा    

कवर समाज की मांग भी हुई पूरी, नगर में बनेगी बीटी सड़क
घरघोड़ा-रायगढ़ लोकसभा के सांसद राधेश्याम राठिया की कर्मभूमि माने जाने वाले घरघोड़ा नगर को अपने 8 माह के कार्यकाल में विकास की बड़ी सौगात दी है 96 लाख रुपये की मल्टी काम्प्लेक्स के साथ साथ नगर में अधोसरंचना मद से 77 लाख रुपये की स्वीकृति के साथ साथ पुनः घरघोड़ा नगर को 81 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है।


अपनी घोषणाओं को दिया मूर्त रूप
सांसद राधेश्याम के घरघोड़ा प्रवास पर चेम्बर ऑफ कामर्स के दीपावली मिलन समरोह में स्थानीय ब्यापारियों बंधुओ ने जहाँ मल्टी स्टोरी काम्प्लेक्स की स्वीकृति के लिये उनका आभार ब्यक्त किया था वही गयात्री मंदिर में सेड निर्माण की मांग पर सांसद जी द्वारा स्वीकृति हेतु हामी भरी थी उसे सिर्फ 1 माह में स्वीकृति दिलाकर उन्होंने साबित किया कि विकास पर राजनीति आड़े नही आयेगी।


कवर समाज की मांग भी हुई पूरी
सांसद राधेश्याम राठिया के समक्ष 16 पाली कवर समाज के पदाधिकारियों ने उनके मुक्तिधाम में बाउंड्रीवाल की मांग रखी थी जिसकी स्वीकृति भी सांसद महोदय के माध्यम से मिल गयी है।


नगर में बनेगी बीटी सड़क
घरघोड़ा नप के इतिहास में आज पर्यंत तक कभी किसी गली में बीटी सड़क का निर्माण नही हुआ था पहली बार नगर की सबसे पुरानी बस्ती व ब्यस्त काकू पान ठेला से शिव शर्मा घर तक भी बीटी सड़क की स्वीकति इनके माध्यम से प्राप्त होने से आम जनता में हर्ष ब्याप्त है ।


नगर के हृदय बगमुड़ा तलाब में हुई पचरियो कि स्वीकृति
घरघोड़ा नगर के हृदय माने जाने वाली बगमुड़ा तलाब में भी 12 लाख रुपये की 2 बड़ी पचरियो के निर्माण की सौगात दी गयी है जिससे स्थानीय निवासियों को निस्तारी की बड़ी सुविधा मिलेगी।
उक्त सभी कार्यो की निविदा आमंत्रित विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है बताया जा रहा है कि शीघ्र ही उक्त कार्य अपने मूर्त रुप ले लेंगे जो कि नगर के विकास में मिल का फत्थर साबित होगा।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical