Tuesday, December 2, 2025
Google search engine
HomeBlogसिंघल स्टील एण्ड पावर प्रा.लि. का माल लेकर फरार रफूचक्कर हुआ ट्रक...

सिंघल स्टील एण्ड पावर प्रा.लि. का माल लेकर फरार रफूचक्कर हुआ ट्रक चालक

सिंघल स्टील एण्ड पावर प्रा.लि. का माल लेकर फरार रफूचक्कर हुआ ट्रक चालक

रायगढ़। रायगढ़ जिले में एक ट्रक चालक के द्वारा लाखों रूपये के HB Wire 12 SWG को लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। सिंघल स्टील एण्ड पावर प्रा.लि. के सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के बाद पूंजीपथरा पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक धृति सुन्दर बेहरा उम्र 49 वर्ष साल ने पूंजीपथरा थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि सिंघल स्टील एण्ड पावर प्रा.लि. तराईमाल में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ है। सिंघल स्टील एण्ड पावर प्रा.लि. स्टील उत्पादन निर्माण एवं विपणन का कार्य करती है एवं नियमित रूप से तैयार माल का मांग के अनुसार विभिन्न स्थानों पर परिवहन किया जाता है। धृति सुन्दर बेहरा ने बताया कि 04 मई की सुबह पौने 10 बजे के आसपास ट्रांसपोर्टर जय अम्बे फ्रेट केरियर रायपुर के कर्मचारी संदीप कुमार सिंह के मोबाईल नंबर……. से कॉल प्राप्त हुआ कि ट्रक क्रमांक जेएच 10 बीएक्स 4366 का चालक जो अपना नाम राकेश कुमार बताया है वर्तमान में बीएस स्पंज प्लांट में माल खाली कर रहा है। यदि आपके संस्थान में रायपुर के लिए कोई माल हो तो उसे लोड कर रायपुर पहुंचा देगा।
धृति सुन्दर बेहरा बताया कि चूंकि उनके प्रतिष्ठान से HB Wire 12 SWG को लोडकर जय हनुमान स्टील जी.ई. रोड रायपुर भेजा जाना था। इस संबंध में ट्रांसपोर्टर संदीप कुमार सिंह का रायपुर का फोन भी आया है विश्वास करते हुए उक्त ट्रक को चालक द्वारा लेकर आने पर पहचान के रूप में चालक का ड्रायविंग लायसेंस, मालिक का पेन कार्ड एवं वाहन संबंधी कागजात की छायाप्रति लेकर हमारे प्रतिष्ठान से 30.270 मे.टन HB Wire 12 SWG कीमती 16 लाख 58 हजार 037 रूपये जीएसटी सहित लोड करवाकर 04 मई को जय हनुमान स्टील जी.ई. रोड रायपुर के लिए रात्रि 08.20 बजे रवाना किया अगले दिन 05 मई की सुबह 10 बजे तक चालक के द्वारा माल को गंतव्य स्थान तक नही पहुंचाने की स्थित में चालक के द्वारा दिये गए मोबाईल नंबर में संपर्क किया गया तो उसका मोबाईल स्वीच आॅफ बताया। इस बीच जय हनुमान स्टील जीई रायपुर से संपर्क करने पर उसने माल नही पहुंचना बताया गया जिसके बाद धोखाधड़ी का संदेह होनें पर यह जानकारी ट्रांसपोर्टर जय अम्बे फ्रेट केरियर के कर्मचारी संदीप कुमार को बताकर ट्रक एवं चालक की पतासाजी करने को कहा गया।
बहरहाल आज दिनांक तक ट्रक चालक और उसमें लोड माल नही मिलने की स्थिति में सिंघल स्टील एण्ड पावर प्रा.लि. के सुरक्षा अधिकारी ने मामले की रिपोर्ट पूंजीपथरा थाने में लिखाई है जिस पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 316(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical