खनिज विभाग ने बगैर परमिट अवैध रूप से परिवहन में लिप्त ट्रक एवं ट्रैक्टर के ऊपर की कार्यवाही
रायगढ़। रायगढ़ जिले में खनिज विभाग की टीम ने मंगलवार की छातामुड़ा चैक में अवैध परिवहन में लिप्त चार गाड़ियों को पकड़ा है। इन गाड़ियों में बगैर परमिट पास के खनिज परिवहन किया जा रहा था। खनिज विभाग के अनुसार आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
मिली जानकारी के रायगढ़ जिले अलग-अलग इलाकों में बगैर परमिट के अवैध तरीके से खनिज परिवहन में लिप्त वाहनों के खिलाफ खनिज विभाग की टीम ने एक बार फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह शहर के छातामुड़ा चौक में खनिज विभाग की टीम ने 03 गिट्टी से भरी और एक मुरूम से भरे एक गाड़ी को पकड़ा है। इन वाहन चालकों के द्वारा खनिज परिवहन संबंधित कोई परमिट नही होनें की स्थिति में चारो गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह सभी गाड़ियां गुड़ेली की तरफ से निकली थी और छातामुड़ा चौक के पास पहुंची ही थे कि खनिज विभाग की टीम ने इन गाड़ियों को पकड़ा है।
रेत तस्करी करते 7 टेक्टर पकड़ाया
धरमजयगढ़ के रैरूमा चौकी क्षेत्र में भी खनिज विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से रेत परिवहन में लिप्त 7 टेक्टर को पकड़ा है। इन वाहनों में बिना अनुमति के नदी से रेत परिवहन किया जा रहा था इसलिये यह कार्रवाई करते हुए सभी वाहनों को रैरूमा चौकी में रखा गया है।
जिले में एकमात्र वैध खदान
रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उसरौट गांव में ही एकमात्र वैध रेत खदान है। इसके अलावा जिले में 25-30 रेत खदान अवैध रूप से संचालित हो रहे है जहां से रोजाना रेत निकालकर उसे उंचे दामों में बेचा जा रहा है।
जुर्माना और अर्थदण्ड लगाया गया
इस संबंध में खनिज विभाग के उप संचालक राजेश मालवे ने बताया कि सुबह खनिज निरीक्षकों की टीम दौरे पर गई हुई थी। इस दौरान तीन गिट्टी से भरी गाड़ी के अलावा एक मुरूम लोड गाड़ी पकड़े हैं। इन गाड़ियों में आवश्यक पास परमिट नही था। इस मामले में खनिज अधिनियम के तहत जुर्माना और अर्थदण्ड लगाया जाएगा, उसके बाद ही गाड़ी छोड़ी जाएगी। इसी तरह रैरूमा क्षेत्र में बगैर अनुमति के रेत तस्करी कर रहे 7 टैक्टर को पकड़ा गया है।




