Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogतमनार टेलर मलिक कल्याण संघ में भारी वाहनों के पार्किंग हेतु दिया...

तमनार टेलर मलिक कल्याण संघ में भारी वाहनों के पार्किंग हेतु दिया ज्ञापन

रोड जाम से निजात पाने हेतु भारी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था हेतु सम्राट ट्रेलर मलिक कल्याण संघ ने दिया ज्ञापन

रोड जाम से तमनार में रोजाना जाम की स्थिति हो जा रही है जिसे देखते हुए आज तमनार टेलर मलिक कल्याण संघ ने थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन दिया है उन्होंने अपने ज्ञापन में निवेदन किया है कि विगत कुछ दिनों से गारे हुकराडीपा चौक से तमनार गौढ़ी तक भारी वाहनों की क्षतामा से अधिक आवाजाही में रोड जाम की स्थिति निर्गत हो रही है चुकि अमाघाट, केशलापाट पुल वनवे रूट में चल रही है इसलिए भारी वाहनों को 4 नं गेट सलिहाभाटा में रोका जाता है जिसकी कतार लंबी होकर 3 नं गेट जिंदल प्लांट तक रहती है जे० पी० एल० अपनी कोल एवं फ्लाईएस कि गाड़ी को सुचारू रूप से परिचालन हेतु सेकेंड (डब्बल) लाइन बनाकर डायरेक्ट चलाते जिससे तिन (three) लाइन निर्मित हो रही है और रोड में उतनी • गजह नहीं है कि तिन लाइन चल सके ।

अतः आपसे अनुरोध हैकि विगत 2 बैठक से जे० पी० एल० प्रबंधन को अति सिघ्र पार्किंग व्यवस्था के लिए आदेषित करे ताकि रेड में गाड़ी खरा न हो एवं यतायात आवाजाही सुचारू रूप से चलता रहे, पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने पर तमनार ट्रेलर मालिक कल्याण संघ सुचारू यतायात हेतु धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी जिमदार कंपनी प्रबंधन होंगे ।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical