Tuesday, September 9, 2025
Google search engine
HomeBlogएनएचएम कर्मचारी व शासन आमने-आमने

एनएचएम कर्मचारी व शासन आमने-आमने

एनएचएम कर्मचारी व शासन आमने-आमने

24 घंटे में काम पर लौटने के निर्देश कर्मचारियों ने नहीं माना शासन का आदेश, हड़ताल जारी


रायगढ़। एनएचएम कर्मचारी और शासन अब आमने-सामने नजर आ रहे हैं। शासन ने संंघ के पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने के निर्देश दिए हैं, हालांकि कर्मचारियों ने इस आदेश को सीरे खारिज करते हुए हड़ताल जारी रखा है। जानकारी के अनुसार एनएचएम कर्मचारी संघ के दो पदाधिकारियों को 24 घंटे की मोहलत देते हुए काम पर वापस लौटने को कहा गया है।

गौरतलब है कि बीते 18 अगस्त से एनएचएम के समस्त अधिकारी व कर्मचारी नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, जिसकी वजह से शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में ताले लटके हुए हैं। वहीं टीकाकरण, ओपीडी, यहां आने वाली गर्भवती महिलाओं और बच्चों की जांच व देखभाल तथा टीबी व मलेरिया की जंाच आदि भी प्रभावित हो रही हैं। जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को शहर तक दौड़ लगानी पड़ रही है। बीते 29 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया ने हड़ताल करने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश सीएमएचओ को दिए थे। इससे पहले शासन ने हड़ताल पर गए हुए कर्मचारियों की अनुपस्थित होने की सूची मांगी थी। अब शासन की ओर एनएचएम संघ के पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर हड़ताल खत्म कर कार्यालय में उपस्थित होने और काम पर लौटने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि एनएचएम संघ के दो जिला पदाधिकारियों को भी नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस में शासन ने कहा है कि समयावधि में वापस काम पर नहीं लौटने की दशा में नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। इसके अंतर्गत सेवा से पृथक किए जाने की भी बात कही गई है। निर्देश में कहा गया है कि बीते 13 अगस्त को राज्य स्वास्थ्य समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक के माध्यम से सक्षम स्तर पर निर्णय लिए जाने के बाद भी हड़ताल जारी रखने पर शासन ने संविदा शर्तों के अनुसार सेवा समाप्ति की कार्रवाई करने की बात कही गई है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical