जल जीवन मिशन : 48 हजार घरों में अब तक नहीं पहुंचा नल कनेक्शन, धीमे कार्य से लोग नाराज
184 ग्रामों के शतप्रतिशत घरों में नल कनेक्शन होने के बाद भी पानी की सप्लाई नहीं चालू
जनकर्म न्यूज
रायगढ़। जल जीवन मिशन के तहत पीएचई विभाग द्वारा अब तक 48 हजार घरों में नल कनेक्शन का काम पूरा नहीं किया गया है। विभाग के धीमे काम से आमजन परेशान और नाराज हैं। इसी तरह विभाग द्वारा 184 ग्रामों के शतप्रतिशत घरों में नल कनेक्शन का पूरा तो कर लिया गया है, लेकिन आज पर्यंत तक उन घरों में पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।

दरअसल रायगढ़ जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कुल 919 ग्रामों में 1345 योजना स्वीकृत है। इस योजना को प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद इसका टेंडर भी हो चुका है और वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद कार्य भी प्रारंभ हो गए हैं। इस योजना के तहत जिले के 2 लाख 42 हजार 820 परिवारों में घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना है। आज तक की स्थिति में 1 लाख 95 हजार परिवारों में नल कनेक्शन दिया जा चुका है। जबकि 47820 घरों में नल कनेक्शन देने का काम चल ही रहा है। सूत्रों की मानें तो विभाग द्वारा भुगतान में लेटलतीफी के कारण ठेकेदार काम करने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। जिससे इस योजना की मियादा बढ़ती ही जा रही है। इसके अलावा वर्तमान में 184 ग्रामों में शतप्रतिशत घरों में नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं, लेकिन यहां बाउंड्रीवाल और अन्य छोटे-मोटे कार्य शेष हैं। जोकि पूर्ण होने पर हर घर जल सत्यापन का कार्य किया जाएगा। मतलब इन घरों में नल कनेक्शन होने के बाद भी पानी उपलब्ध नहीं हो पाया है। जिससे हितग्राहियों में नाराजगी देखी जा रही है।
23 गांवों में शतप्रतिशत काम होने का दावा
पीएचई विभाग द्वारा 23 ग्रामों में हर घर जल योजना का शतप्रतिशत काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है। वहीं भारत सरकार द्वारा इसका सत्यापन भी किए जाने की बात कही जा रही है। जिसमें धरमजयगढ़ ब्लॉक के मुनुंद गांव में 483, खरसिया ब्लॉक के बड़े डुमरपाली, गुरदा, पामगढ़, पारसखोल, परसापाली, पतरापाली, उल्दा, रक्शापाली, सोनबरसा गांव में 2408, पुसौर ब्लॉक के बोईरडीह, नवापाली, छिछोर उमरिया में 1026 व रायगढ़ ब्लॉक के बनसिया, नवापारा, छोटे रामपुर, कोंडतराई, चिटकाकानी, कुरमापाली, छुहीपाली, पंडरीपानी, पनझर, सांगीतराई में 3670 घरों में शतप्रतिशत काम पूरा होने और जल प्रदाय करने का दावा किया जा रहा है।
27 टंकियों का अब तक शुरू नहीं हुआ काम
इन योजना में कुल 842 उच्च स्तरीय टंकियां बनाया जाना प्रस्तावित है। इसमें से 555 टंकियों के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 260 में कार्य प्रगतिरत है। इसके अलावा 27 टंकियों का अब तक कार्य ही शुरू नहीं हुआ है। वहीं इन सभी टंकियों को माह फरवरी 2025 तक पूर्ण किया जाना है। जबकि समस्त योजनाओं के कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।
131 गांवों में घरेलू नल कनेक्शन का चल रहा काम
समूह जल प्रदाय योजना के तहत तीन विकासखंडों में 131 गावों के 37616 घरों में घरेलू नल कनेक्शन देने का काम चल रहा है। जिसमें भेलवाटिकरा-संबलपुरी समूह जल प्रदाय योजना, कलमा-कोड़ातराई समूह जल प्रदाय योजना व तमनार समूह जल प्रदाय योजना शामिल है। इसमें भेलवाटिकरा-संबलपुरी के 29 गांवों में जल स्त्रोत केलो डेम से, कलमा-कोतड़ातराई के 48 गावों में कलमा बैराज महानदी से व तमनार के 54 गांवों में केलो डेम से पानी देना है। यह कार्य प्रगतिरत होने की बात कही जा रही है।
वर्सन
जल जीवन मिशन के तहत 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है, बाकी काम प्रगतिरत है। मार्च 2025 तक इन कामों को पूरा करने का लक्ष्य है। उम्मीद है मार्च तक काम पूरा हो जाएगा।
परीक्षित चौधरी, ईई, पीएचई




