मल्दा सरपंच के कार्य से असंतुष्ट हैं ग्रामीण एक भी काम पूरा नहीं होने का आरोप
उपसरपंच, पंचों व ग्रामवासियों ने जनपद सीईओ से की शिकायत
जनकर्म न्यूज
रायगढ़। पुसौर के ग्राम पंचायत मल्दा की महिला सरपंच के काम से वहां के ग्रामीण पूरी तरह असंतुष्ट हैं। ग्रामीणों ने उनके अब तक कार्यकाल में एक भी काम पूरा नहीं होने का आरोप लगाया है। बकायदा उपसरपंच, पंचों व ग्रामवासियों ने जनपद सीईओ पुसौर से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग भी
की है।
शिकायत में कहा गया है कि ग्राम पंचायत मल्दा की सरपंच बसंती चौहान है। दुर्भाग्य की बात है कि उनके कार्यकाल में ग्राम पंचायत में एक भी काम पूरा नहीं हुआ है। साथ ही विधानसभा चुनाव से अब तक पंचायत बैठक तक हुई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच के पति मोतीलाल चौहान सरपंच का हस्ताक्षर करते हैं। बीते 5 सालों में मनरेगा का एक काम भी पूरा नहीं हुआ है। केवल मस्टर रोल बना कर कार्य पूरा कर लिया जाता है। वहीं अपने करीबियों के खाते भेज कर रुपए का गबन किया जाता है। सरपंच पति द्वारा पंचायत फण्ड की राशि का क्या किया जाता है अभी तक किसी पंचों को इसकी जानकारी नहीं है।
इस संबंध में पूछने पर उनके द्वारा पंचायत फण्ड में राशि नहीं है कहा जाता है। ग्रामीणों ने आगे कहा कि मनरेगा विभाग जनपद पंचायत पुसौर के कर्मचारी भी उनसे मिले हुए हैं और बंदर बाट कर रहे हैं। पंचायत के सचिव व रोजगार सहायक का भी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार का भी लगाया आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी साल गांव में नाली निर्माण के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत हुआ है, लेकिन काम अधूरा है। इसी तरह नाला में चेक डेम करीब 17 लाख 50 हजार रुपए का स्वीकृत हुआ है वह भी अधूरा है। वर्ष 2022-23 में सावजनिक शौचलय के लिए करीब 3 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत है, लेकिन यह कार्य भी अपूर्ण है। जिसकी संपूर्ण राशि का गबन किया जा चुका है। सरपंच पति मोतीलाल चौहान द्वारा गांव के गरीबों से पीएम आवास, शौचालय, व भूमि समतलीकरण मनरेगा के तहत कर दूंगा कह कर 3 से 5 हजार रुपए ले लिया गया है। मोतीलाल चौहान व रोजगार सहायक के द्वारा बिना पूछे ऑफिस कर्मचारियों के साथ मिल कर कम्प्यूटर में सुधार कर फर्जी काम किया जा रहा है। इसी साल स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांव के 44 हितग्राहियों के यहां शौचालय निर्माण स्वीकृत हुआ है। जिसका प्रथम हितग्राहियों के खाते में आने पर उनसे रुपए लिया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने जनपद सीईओ से कार्रवाई की मांग की है।





