शराब के नशे में बोलेरो ड्राइवर ने तीन बाइक व एक ऑटो को ठोका
डिग्री कॉलेज रोड में डिवाइडर में चढ़ाई गाड़ी
जनकर्म न्यूज
रायगढ़। शुक्रवार की शाम डिग्री कॉलेज रोड में एक बड़ी अनहोनी घटना टल गई। एक तेज रफ्तार बोलेरो के चालक ने शराब के नशे में धुत होकर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए इस मार्ग से गुजर रहे तीन बाइक व एक ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं आगे रोज गार्डन के पास बोलेरो डिवाइडर से जा टकराई। इस घटना में बोलेरो चालक व उसमें सवार एक युवक को गंभीर चोट आई है।
शुक्रवार की शाम पहाड़ मंदिर की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो ने पहले बाइक सवरों को डिग्री कॉलेज के सामने ठोकर मारी और वहीं मोड़ पर ऑटो वाले को टक्कर मारते हुए रोज गार्डन की तरफ तेज रफ्तार से निकल गई। थोड़ी दूर ये गाड़ी पहुंची ही थी की ठीक रोज गार्डन के सामने बोलेरो सीधे डिवाइडर में जा घुसी। बोलेरो में दो लोग सवार थे जिन्हें गंभीर चोट लगी है। हादसे के बाद रोज गार्डन के सामने भारी भीड़ लग गई थी।
इधर घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो का चालक नशे में धुत्त था। घटना के बाद चक्रधर नगर थाना पुलिस ने बोलेरो को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।





