Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogयशस्वी ने बढ़ाया मान, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी से बीकॉम ऑनर में मिला...

यशस्वी ने बढ़ाया मान, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी से बीकॉम ऑनर में मिला गोल्ड मेडल

यशस्वी ने बढ़ाया मान, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी से बीकॉम ऑनर में मिला गोल्ड मेडल

यूनिवर्सिटी प्रमुख शालू और नवीन जिंदल के हाथों हुई सम्मानित

रायगढ़।
देश के मशहूर ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्र- छात्राओं को उत्कृष्ठ अंक अर्जित किए जाने पर कालेज चेयरमैन शालू जिंदल एवं नवीन जिंदल ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया है। जिसमें रायगढ़ की होनहार बेटी यशस्वी ने जिले का मान बढ़ाते हुए गोल्ड मेडल बीकॉम ऑनर हासिल की हैं।
रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा में जिंदल ग्रुप द्वारा उच्च शिक्षा के लिए ओपीजेआईटी यूनिवर्सिटी का संचालन किया जा रहा है। रविवार को यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का आयोजन महाविद्यालय परिसर में हुआ है। दीक्षांत समारोह में डिग्रियां अवार्ड की गई। साथ ही साल 2023-24, में विभिन्न संकायों में मेरिट प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। आयोजित दीक्षांत समारोह मे शहर निवासी छात्रा यशस्वी सोलंकी को भी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है। यशस्वी को यह सम्मान यूनिवर्सिटी कुलपति तथा जिंदल ग्रुप के डायरेक्टर नवीन जिंदल ने दिया है।
यशस्वी सोलंकी कामर्स से उच्च शिक्षा ली है। यूनिवर्सिटी में उन्हेंप्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें सम्मान मिला है। इससे पहले भी यशस्वी ने प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा तक अपने अध्ययन तथा पढ़ने की ललक से कई मोर्चे पर सफलता के मुकाम हासिल की हैं। यशस्वी कार्मेल कान्वेंट स्कूल में प्राथमिक स्तर की पढ़ाई की हैं इस दौरान उन्होंने सफलता तथा अपने लक्ष्य को दिशा दी थी। यशस्वी ने बताया कि वह सीए की तैयारी कर रही हैं। 2025 में सीए के लिए कैट की परीक्षा देंगे। यहां यह बताया जाना लाजमी होगा कि यशस्वी के पिता मनीष सोलंकी है जो भाजपा के कद्दावर नेता है। वहीं उनके इस सफलता से शहरवासी से लेकर इष्ट मित्र शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical