*पार्किंग के बगल से बननी थी नई सडक़, अब तक काम नहीं हुआ शुरू*
*कुली भवन व रेलवे के पुराने क्वाटर्स को तोडऩे के बाद मामला पड़ गया शांत*
*रायगढ़।* रायगढ़ रेलवे स्टेशन में पार्किंग के बगल से एक नई सडक़ बननी थी, लेकिन कई माह बाद भी यहां काम शुरू नहीं हो पाया है। कुली भवन व रेलवे के पुराने क्वाटर्स को तोडऩे के बाद रेलवे प्रबंधन शांत पड़ गया है। जिससे ठेकेदार भी इस ओर रूचि नहीं दिखा रहा है।
दरअसल रायगढ़ रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। जिसमें नाली निर्माण, सडक़, पार्किंग आदि शामिल है। काम शुरू होने के बाद यह कहा जा रहा था कि सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे के पुराने क्वाटर्स को तोड़ कर कार पार्किंग बनाया जाएगा और इसी बगल से एक सडक़ निकलेगी। यह सडक़ काली मंदिर से होते हुए पथिक होटल के सामने मुख्य मार्ग पर निकलेगी। इस वजह से रेलवे द्वारा इस सडक़ के रास्ते में आने वाले और कुछ क्वाटर्स, पुलिस सहायता केन्द्र व कुली भवन को तोड़ दिया गया। वहीं आसपास एक-दो और भी अतिक्रमण थे, जिसे जल्द ही तोड़ कर सडक़ निर्माण की बात कही जा रही थी, लेकिन न तो बचे हुए अतिक्रमण टूटे और न ही सडक़ निर्माण का काम शुरू हुआ। जिससे रेलवे का कामकाज भी भगवान भरोसे नजर आ रहा है।
*यह मिलेगा फायदा*
ट्रेन आने के बाद रायगढ़ रेलवे स्टेशन के दूसरे गेट से जब यात्री उतरते हैं तो वहां से शहर की ओर आने वाली पतली सडक़ पूरी तरह भर जाती है। वहीं इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर भी जाम में फंस जाते हैं, क्योंकि यहां ट्रैफिक का काफी दबाव भी होता है। ऐसे में अगर नई सडक़ निकलती है तो दो सडक़ों पर आवागमन करने से ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा और राहगीरों को भी परेशानी नहीं होग, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।