*राखी भेजने डाकघर में लग रही भीड़, लोग कर रहे अलग काउंटर की मांग*
*मुख्य डाकघर, स्टेशन और कलेक्टोरेट में भी भीड़ नियंत्रण करने नहीं है कोई व्यवस्था*
*रायगढ़।* इन दिनों राखी भेजने के लिए डाकघर में काफी भीड़ लग रही है। जिसे देखते हुए लोग अलग से काउंटर खोलने की मांग कर रहे हैं। भीड़ नियंत्रण करने के लिए मुख्य डाकघर, स्टेशन और कलेक्टोरेट में भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल राखी के करीब आते ही पोस्ट ऑफिस में भीड़ बढ़ती जा रही है। जिला मुख्यालय के पोस्ट ऑफिस में सोमवार को रजिस्ट्री एवं स्पीड पोस्ट के काउंटर पर राखी भेजने वालों की लंबी कतार लगी रही। भीड़ के कारण ग्राहकों के बीच बहसबाजी की नौबत तक आ गई। एक ही काउंटर पर महिलाएं भी लाइन में खड़ी रहीं। अलग काउंटर नहीं होने से महिलाएं काफी परेशान नजर आईं। ग्राहकों की शिकायत थी कि रक्षा बंधन जैसे त्योहार में हर साल भीड़ बढ़ती है। ऐसे में एक काउंटर से लोगों का काम जल्दी से नहीं हो रहा है। ऐसे में विभाग को रक्षा बंधन के लिए एक अन्य वैकल्पिक काउंटर की व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि एक से अधिक काउंटर रहने से भीड़ का सामना डाक विभाग सहित लोगों को नहीं करना पड़ेगा।