भाजपा पर खरसिया विधायक की छवि को धूमिल करने का कांंग्रेसियों ने लगाया आरोप
कोतवाली पहुंच दी शिकायत, भाजपा नेताओं पर की कार्रवाई की मांग
रायगढ़। कांग्रेसियों ने भाजपा के नेताओं पर खरसिया विधायक उमेश पटेल की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। कांग्रेसी नेता शुक्रवार की शाम सिटी कोतवाली पहुंचे और इस संबंध में लिखित शिकायत सौंपी। इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना था कि भाजपाई जिसे अशोक चिन्ह कर रहे हैं वह वोट अधिकार यात्रा का प्रतीक चिन्ह था।
गौरतलब है कि 16 सितंबर को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में वोट अधिकार यात्रा निकाली थी। इस दौरान एक कार में सचिन पायलट लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिख रहे थे। उसी कार की बोनट पर खरसिया विधायक उमेश पटेल भी बैठे, बोनट पर एक चिन्ह बना हुआ था। इस तस्वीर के सामने आने के बाद भाजपा ने इस चिन्ह को अशोक चिन्ह बताते हुए इसका अपमान बताया और यह मुद्दा सोशल मीडिया में भी काफी वायरल हुआ। जिसके बाद कुछ भाजपा के नेताओं ने बीते दिनों थाने पहुंच कर इस मामले में कार्रवाई करने की बात कहते हुए लिखित शिकायत पत्र भी सिटी कोतवाली प्रभारी को सौंपी। इसके पश्चात शुक्र वार को कांग्रेस भी सक्रिय हुई और सिटी कोतवाली पहुंचे, जहंा उन्होंने भाजपाईयों द्वारा खरसिया विधायक छवि धूमिल करने का आरोप लगाया। इस दौरान कांग्रेसियों ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि जिस चिन्ह को भाजपा नेता अशोक चक्र बता रहे हैं वह वोट अधिकार यात्रा का प्रतीक चिन्ह है। ऐसे में कांग्रेसियों ने भाजपा नेताओं पर राजनीतिक भ्रम फैलाने का भी आरोप लगाया।