Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogएम एम यू का रंग बदला बदहाली जस की तस

एम एम यू का रंग बदला बदहाली जस की तस

जीपीएस और ईसीजी मशीन खराब, ब्लड जांच भी नहीं, एमएमयू का पेमेंट रोकने की चेतावनी

एमएमयू का रंग बदला बदहाली जस की तस

जनकर्म न्यूज

रायगढ़। जनता तो घर पहुंच और आसान स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की मंशा से शुरू की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट एमएमयू की बदहाली जस की तस है। सरकार बदलते ही भले ही एमएमयू का रंग बदल गया हो लेकिन बदहाली वहीं की वहीं है। निगम आयुक्त और सीएस ने गुरुवार को निरीक्षण किया तो जीपीएस से लेकर ईसीजी मशीन और ब्लड जांच की सुविधा भी नदारद थी। जिसके बाद पेमेंट रोककर पेनाल्टी लगाने की चेतावनी दी गई है।

निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय एवं सिविल सर्जन डॉ दिनेश पटेल ने गुरुवार की सुबह पंजरीप्लांट ऑडिटोरियम में खड़े मोवाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व में पाई गई कमियों को देखा गया, जिसमें कुछ सुधार तो मिला, लेकिन कई जरूरी सुधार नहीं किया गया। इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने जल्द ही सभी एमएमयू के जांच मशीनों सहित सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए भुगतान रोकने एवं पेनाल्टी लगाने की चेतावनी दी। एमएमयू का बेहतर लाभशहरवासियों को मिल सके। इसके लिए लगातार समीक्षा की जा रही है। पूर्व की समीक्षा में मोबाइल मेडिकल यूनिट में जांच मशीन, जीपीएस, जांच रिपोर्ट में देरी सहित कई व्यवस्थाएं खराब मिली थी, इसी तरह जटिल जांच जिसे बाहर भेजा जाता है। उसकी रिपोर्टिंग और रिपोर्ट के फॉलोआप में भी किसी तरह का ध्यान नहीं देने की बात भी सामने आई थी, जिस पर कमिश्नर श्री श्क्षत्रिय द्वारा पूर्व में सभी तरह की व्यवस्थाएं को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए थे। पूर्व के निरीक्षण में एमएमयू संचालित कंपनी भव्या हेल्थ सर्विसेज की स्टेट हेड सुश्री एकता तिवारी एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस दौरान जल्द ही जांच मशीन सहित सभी तरह की व्यवस्थाओं को ठीक कर लेने की बात कही गई थी। इसे देखते हुए गुरुवार की सुबह पंजरीप्लांट ऑडिटोरियम में कमिश्नर श्री क्षत्रिय एवं सिविल सर्जन डॉ पटेल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पूर्व में दिए गए व्यवस्थाओं के सुधार संबंधित हिदायत में कई सुधार नहीं मिला। लगभग सभी एम एम वू में जीपीएस सिस्टम, ईसीजी एवं ब्लड जांच मशीन खराब मिला, वहीं सभी एम एम यू से आउटसोर्स टेस्ट के रिपोर्ट देर से मिलने संबंधित लापरवाही बरतने की बातें भी सामने आई, जिसपर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने एमएमयू संचालक कंपनी के अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical