Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogएबीवीपी का नटवर स्कूल में उग्र प्रदर्शन, सौरभ नामदेव सहित छः लोगों...

एबीवीपी का नटवर स्कूल में उग्र प्रदर्शन, सौरभ नामदेव सहित छः लोगों पर कोतवाली में हुआ मामला दर्ज

एबीवीपी का नटवर स्कूल में उग्र प्रदर्शन, सौरभ नामदेव सहित छः लोगों पर कोतवाली में हुआ मामला दर्ज

कल गुरुवार को लगातार हिन्दू विरोधी गतिविधि होने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा नटवर स्कूल में उग्र विरोध प्रदर्शन किया गया था। एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा गेट में प्रदर्शन करते हुए स्कूल के अंदर हाल में पहुंच गए थे वहां सभी कार्यकर्ताओं ने स्कूल में जमकर हंगामा मचाया। हाल ही में स्कूल के द्वारा देवी-देवाताओं के पोस्टर फाड़कर फेंके जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार शहर के पीएमश्री नटवर स्कूल में लगातार देवी देवताओं के साथ सनातन धर्म का अपमान किया जा रहा है ऐसे कहते हुए 11 सितंबर को दो दर्जन एबीवीपी के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे थे। जहां पहले मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद अंदर प्रवेश करते हुए तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान कोतवाली पुलिस से कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी भी हुई। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में गमले और कुर्सियों तोड़फोड़ कर फेंक दी है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में स्कूल प्रबंधन पर सनातन धर्म विरोध के संबंध में शिकायत पत्र दिया है। स्कूल के प्राचार्य ने देर शाम एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी दी। जिस पर कोतवाली थाने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता सौरभ नामदेव एवं अन्य 06 लोगों के खिलाफ fir दर्ज कर ली गई है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical