Tuesday, December 2, 2025
Google search engine
HomeBlogबढ़ते अपराध के मामलों से शहर में भय का माहौल, युवा कांग्रेस...

बढ़ते अपराध के मामलों से शहर में भय का माहौल, युवा कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

बढ़ते अपराध के मामलों से शहर में भय का माहौल , युवा कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

आम जनता में जिला प्रशासन और भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश

नशे के व्यापार, अवैध शराब, सट्टे, जुआ, अवैध कबाड़ के व्यापार को बताया जिम्मेदार

रायगढ़ – जिले में बढ़ते अपराध को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में संगठन महामंत्री आशीष यादव के कुशल संचालन में युवा कांग्रेस द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर जिले और शहर में बढ़ते अपराध के लिए प्रतिबंधित नशे के व्यापार,अवैध शराब, सट्टे और जुआ, अवैध कबाड़ के व्यापार को जिम्मेदार बताया साथ ही इन अवैध धंधों में भाजपा के नामचीन नेताओं का संरक्षण होने का आरोप भी लगाया है। वहीं पुलिस प्रशासन से बातचीत करते हुए अपराधियों और।अपराध को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।

युवा कांग्रेस का कहना है कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, शहर में प्रतिदिन हत्या बलात्कार, लूटपाट, गैंगवार, चाकूबाजी की घटना आम हो गई है, जिससे शहर की आम जनता असहज महसूस कर रही है, भाजपा सरकार आते ही शराब कोचिये सक्रिय हो गए।
हर मोहल्ले में अवैध शराब और नशे का कारोबार बढ़ रहा है।
जिसके कारण अपराध बढ़ गया है, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि आज जगह – जगह नशे में चाकूबाजी हत्याएं लुट जैसी घटना बढ़ रही रही है, जुए और सट्टे का अवैध व्यापार भी खूब फल फूल रहा है, अवैध शराब और नशे के बढ़ते व्यापार को देखते हुए भी भाजपा सरकार कार्यवाही करवाने की जगह उल्टा असामाजिक तत्वों को खुला सरक्षण देने का कार्य कर रही है जिस कारण आम जनता में जिला प्रशासन और भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

विशेष तौर पर उन्होंने कहा कि
भाजपा राज में धार्मिक आस्था के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है,और धार्मिक उन्माद फैलाए जाने की साजिश लगातार हो रही है,हाल ही में एक हनुमान मन्दिर को तोड़े जाने की बात सामने आई है,जिसकी सघन जांच होनी आवश्यक है,इस तरह की घटना निंदनीय है इसपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। आय दिन सोशल मीडिया पर भड़काऊ और धार्मिक उन्माद जैसी बात होती है,इसपर भी जिला प्रशासन को ध्यान रखते हुए लोगों पर कार्यवाही करना चाहिए। इसके अलावा पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाने की मांग की गई है, संवेदनशील स्थानों पर सी सी टीवी कैमरे लगाए जाने की मांग के साथ साथ गैंगस्टर नुमा अपराधियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है,वहीं गंभीर मुद्दों पर समय समय पर सर्वदलीय बैठक कर चर्चा करने की मांग रखी गईं है।
आशीष जायसवाल ने बताया पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी मांगों पर ध्यान पूर्वक कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है।
युवा कांग्रेस के उक्त कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान,जिला कांग्रेस महामंत्री मनीष देवांगन,जिला कांग्रेस संयुक्त महामंत्री सत्यप्रकाश शर्मा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सागर,ब्लॉक अध्यक्ष अरुणा चौहान,अनुज बानी, महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रेखा वैष्णव, कोषाध्यक्ष सुनीता मिंज, केवरा बाईं, ममता चौहान, अमिता मिश्रा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।
ज्ञापन सौंपने के उक्त कार्यक्रम में युवा साथ मुख्य रूप से युवा कांग्रेस महासचिव सुमित सिंह, महासचिव अनिरुद्ध गिरी,सोशल मीडिया संयोजक नितेश ठेठवार, महासचिव शिव चौहान, महासचिव हर्ष भट्ट, अनुभव अग्रवाल, संदीप श्रीवाश, राहुल यादव, सजन श्रीवास पुष्पराज भट्ट, ऋतिक पटनायक के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical