Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
spot_img
Homeछत्तीसगढ़शहर मे दुकानदारों की मनमानी बेलगाम, यातायात व्यवस्था से जूझने को मजबूर...

शहर मे दुकानदारों की मनमानी बेलगाम, यातायात व्यवस्था से जूझने को मजबूर आमजन

रायगढ़। शहर की सबसे बड़ी ज्वलन्त समस्या पार्किंग एवं पार्किंग के अभाव में सड़कों में हर रोज लगने वाला जाम है। इसका जीता जागता प्रमाण शहर में रविवार को नजर आया है। जबकि यह हालात अमुमन हर दिन बनता है। इसके पीछे की वजह दुकानदारों का मनमानी पूर्वक सड़क तक शेड निकालना, दुकान का सामान सड़क में पसरा बनाकर लगाना है इसके इतर ग्राहको के द्वारा भी बाइक व कार को दुकान के सामने खड़ी करना है। इस समस्या से आम आदमी हो या खास आदमी ,कलक्टर हो या एसपी सभी को सड़को में जाम लगने के कारण परेशान होना पड़ रहा है।
देखा जाए तो रायगढ़ शहर के अंदर की सड़क की चौड़ाई काफी कम है। दर्जनो बार नापजोख कर चौड़ीकरण की हवा दी गई। लेकिन यह योजना जिला प्रशासन निगम प्रशासन के फाइलों में कैद रह गई। ऐसे में
शहर की सभी सड़को में सुबह से लेकर देर शाम तक जाम की स्तिथि निर्मित रहती है। जाम में फंसे लोगों को एक चौक से दूसरे चौक जाने के लिए आधे घण्टे से अधिक का समय तक लग जाता है। जबकि शहर में एक चौक से दूसरे चौक की दूरी महज लगभग 60 से 80 मीटर ही औसतन होगी । जाम में फंसे लोगों को यह जाम मायानगरी की जाम का एहसास कराता है। जिसमें गाड़ियों की चाल कछुए की समान रहती है । विडम्बना यह है कि इस जाम से निजात के निगम एवं यातायात अमला की ठोस रणनीति नही होने के कारण लोगो को इस समस्या से जद्दोजहद करना पड़ रहा है। इस कारण शहर की रफ्तार थम जाती है साथ वाहनों की गति जरूरत से अधिक धीमी हो जाती है ।
फिलहाल शहर में कोई भी एक ऐसा सड़क या चौक एवं तिराहा नही होगा जहां जाम की स्तिथि निर्मति नही होती होगी। इसे सुधारने के लिए कड़ा कदम प्रशासनिक स्तर में उठाना अब निहायत ही जरूरी प्रतीत हो रहा है।

रोड बना अघोषित पार्किंग

शहर की रोड तंग ओर बेहाल अव्यस्थित है। अधिकांश रोड की चौड़ाई पर्याप्त होने के बावजूद सकरा गली प्रतीत होता है इसका मुख्य कारण लोग, व्यपारियों फुटपाथ में दुकान का समान पसार दुकानदारी करते है। समान को रोड मैं फैला दिया जाता है, यह जाम की स्तिथि उतपन्न करती है। रही सही कसर को कोई भी व्यक्ति अपनी दोपहिया हो या चारपहिया वाहन को मनमाने तौर पर रोड में कही भी खड़ी करते हुए पार्किंग बना देते है जिससे जाम लगती है लेक़िन दुकानदार भी इसे सुधारने तथा ग्राहको को गाड़िया व्यवस्थित कर रखने बोलने के बजाए तमाशबीन बने रहते है।

इन स्थानों पर सबसे अधिक जाम की समस्या

सड़क जाम करने में कई दुकानदारो का भी काफी योगदान है। जिसमे शहीद चौक के दोनों छोर फुटपात में लगने वाले दुकान ,टाउन हॉल के सामने ,सुभाष चौक दिनशा आइसक्रीम,पुलिस कप्तान आफिस के सामने गोलगप्पे की दुकान, पंचमुखी साई मन्दिर के बगल सजन चाट भंडार, श्याम टाकीज रोड, मालधक्का रोड, पंजरी प्लांट चौक में अघोषित चौपाटी, अलावा अन्य कई संस्थानो में आने वाले ग्राहकों द्वारा कही भी वाहन खड़ी कर दुकानों में घुसे रहते है।

यातायात अमला की कार्रवाई सिफर

देखा जाए तो यातायात विभाग द्वारा हर चौक-चौराहे ओर दो से तीन जवानों की तैनाती की तैनाती केवल यातयात को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए लगाया गया है। साथ ही यातायात अमला के प्रभारी स्वयं पेट्रोलिंग करती है परंतु जवानों की तैनाती और पेट्रोलिंग सिफर नजर आती है । इसका मुख्य कारण लोगों का रौब एवं शहर में व्यवसायी एवं निगम द्वारा पार्किंग की कोई व्यवस्था नही होना है ।

लोगो का रैवेया गैरजिम्मेदाराना

शहर बदहाल को सुधार करने के लिए कई जतन किये जा रहे है। इस जतन को लोगों द्वारा गैरजिम्मेदाराना रैवेया अपनानाते हुए अपनी वाहनों को यत्र -तत्र खड़ी कही भी चले जाते है इससे रोड सकरा हो जाती है और जाम की स्तिथि बन जाती है । इस जाम को लोगो की सजगता एवं सहयोग से रोका जा सकता है। शहर कि बिगड़ैल यातायात को सुचारू एवं व्यस्तिथ रूप से क्रियान्यवन करने में निगम एवं यातयात अमला का हर सम्भव सहयोग करने के साथ जिम्मेदारी पूर्वक वाहनों को नियय स्थान पर खड़ी करना चाहिए इससे खुद के साथ एवं अन्य लोगो को कई तरह ई परेशानियों से बचाया जा सकता है ।

वर्जन

लोगो मे यातायात जागरूकता काफी कमी हैं उनके द्वारा की गई लापरवाही से जाम की स्थिति बनती हैं । पुलिस बल चौक चौराहे में तैनात है, हर दुकान के सामने बल लगाना मुश्किल है। इस स्थिति से निपटने के लिए दुकानदारों को भी कही न कही जागरूकता देते हुए यातायात व्यवस्था के लिए सहयोग करना चाहिए। रविवार की स्थिति ऐसी और आज कल में जो नजर आ रहा है, परीक्षा भी था, साथ ही बारिश के चलते लोग एक जगह म रुके रहते हैं जब एक साथ निकलते है तो जाम की स्थिति बनती है। यातायात के लिए पूरी तरह से हमारी टीम सक्रिय है। दुकानदारों से आग्रह है कि वे भी सुगम यातायात के लिए सहयोग करे।

रमेश चंद्रा, यातायात डीएसपी रायगढ़

spot_img

Recent Artical