शंकराचार्य स्कूल में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
मुख्यतिथि गिरधर गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
खरसिया । शंकराचार्य पब्लिक स्कूल (महका) में वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 30 से अधिक प्रोग्राम में लगभग पाँच सौ बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गिरधर गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर दिलेश्वर पटेल, डॉ हितेश गवेल और सूरज पटेल मौजूद थे शंकराचार्य पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ट्रस्टी विनय अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, मनोज बंटू, सुशील डिम्पल, विकाश अग्रवाल द्वारा कलफेस्ट वार्षिक उत्सव का बेहद शानदार आयोजन किया गया इसके साथ ही बच्चों और इनके अभिभावकों के लिए नास्ते का भी बढ़िया प्रबंधन किया था।
क्लास वन के बच्चों द्वारा संदेश दिया कैसे आदिवासी समूह के लोग जंगल को अपना सब कुछ मानते हुए कैसे उसकी रक्षा करते है। उसके बाद क्लास टू के बच्चों द्वारा सुवा गीत के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बेहद शानदार ढंग के प्रस्तुत किया उसके बाद नाइन क्लास के बच्चों ने नशे के ऊपर नाटक का मंचन किया कैसे छोटे बच्चों से लेकर बड़े उम्र के लोग नशे के आदि हो चुके है इसके भयानक दुष्परिणाम के बारे में बताया गया और नशा ना करने की लोगों से अपील की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम को बेहद शानदार रूप से प्रस्तुत करवाने में सुषमा मेहरा, अंजली राठौर, सोनाली गुप्ता, सुदीप मैती, हर्ष राठौर, अविनाश होजा की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम को एंकरिंग के माध्यम से सजाने में वसुंधरा बघेल, संगीता मेहर, अरविंद केवर्त का सफल संचालन रहा तो वही कार्यक्रम की देखरेख प्राचार्य सूरज चतुर्वेदी, उप प्राचार्य अरविंद कुमार, हेड मिस्ट्रेस हर्षा परमार की अहम भूमिका रही। पूरे छेत्र में खरसिया का शंकराचार्य पब्लिक स्कूल अपनी विशिष्ट पहचान बनाये हुए है जिसका मुख्य कारण इस स्कूल की पढ़ाई स्कूल प्रबंधक के बढ़िया मैनेजमेंट के चलते कमजोर और मध्यम वर्ग परिवार के लोग आसानी से अपने बच्चों को पढ़ा पा रहे है।