रायगढ़ सीए ब्रांच ने कराया बच्चों का कैरियर मार्गदर्शन
रायगढ़: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के रायगढ़ ब्रांच ने 20 दिसम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे, साधु राम विद्या मंदिर, कोसमनारा में छात्रों के लिए कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कॉमर्स के छात्रों में सीए कोर्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
ब्रांच के चेयरमैन सीए बालकिशन केडिया ने अपने उद्बोधन में छात्रों को कॉमर्स विषय चुनने के फायदे और इसके विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीए कोर्स कैसे छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बना सकता है।
ब्रांच के वाइस चेयरमैन सीए आलोक अग्रवाल ने भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने में सीए की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सीए कैसे देश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीए उपेन्द्र साहू ने छात्रों को देश की अर्थव्यवस्था में सीए की महत्ता और सीए कोर्स के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने रायगढ़ में खुल रहे ब्रांच में छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की।
स्कूल के प्राचार्य टूना बिस्वाल जी ने इस कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में बड़े स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के पीजीटी कॉमर्स शिव कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सीए राहुल अग्रवाल ने दी।