Monday, December 23, 2024
Google search engine
spot_img
HomeBlogचर्चित गांधी गंज वार्ड 19 में भाजपा से आधे दर्जन दिग्गज नेता...

चर्चित गांधी गंज वार्ड 19 में भाजपा से आधे दर्जन दिग्गज नेता चुनावी तैयारी में जुटे

चर्चित गांधी गंज वार्ड 19 में भाजपा से आधे दर्जन दिग्गज नेता चुनावी तैयारी में जुटे

भाजपा से सुरेश गोयल, अनूप रतेरिया,महेश कंकरवाल, मनीष पालीवाल, विमल अग्रवाल, टिंकू शर्मा, दीपक डोरा समेत अन्य नेताओं में कौन होगा उम्मीदवार…?

कांग्रेस से आशीष शर्मा और तरुण गोयल की चर्चा

रायगढ़।

वार्डो का आरक्षण तय होते ही चुनावी सुगबुगाहट का दौर प्रबलता के साथ चल रहा है। सबसे अधिक चर्चित के तौर पर शहर के सामान्य वर्ग से जुड़े सीट पर चल रहा है। दरअसल कई दिग्गज नेताओं की कुर्सी इससे डोल गई हैं। राजनीतिक समीकरण भी कई तरह के बन रहे है। ऐसे शहर के मध्य 19 नंबर वार्ड यानी गांधी गंज का नाम शुमार है। यहां से भाजपा से दर्जन भर दिग्गज नेताओं की लंबी फेहरिस्त से मतदाता में भी कमोबेश पेशोपेश की स्थिति है।

गौरतलब हो कि गुरूवार को कलेक्टोरेट स्थित सृजन सभाकक्ष में जिले के नगरीय निकाय चुनाव को आरक्षण तय किये गये इस दौरान कलेक्टर, एसडीएम और निगम आयुक्त समेत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सबसे पहले रायगढ़ नगर पालिक निगम के लिये आरक्षण तय किया गया। जिसमें वार्ड नंबर 19 इस बार सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित लाटरी के माध्यम से हो गया। सामान्य वर्ग से आरक्षित होते वार्डों में चुनावी हलचल मच गई है चौक – चौराहे में मंडली बनाकर मतदाता जहां चर्चा कर रहे हैं, वही संभावित उम्मीदवार भी गली-गली में दौरा लग रहे हैं। लोगों में मेल मुलाकात डर से प्रबलता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए चुनावी मैदान में उतरने के संकेत भी जोर जोर से दमखम लगा कर दे रहे हैं। राय शुमारी के दौरान यह भी सामने आ रही है कि संभावित उम्मीदवार मानो एक तरह से वोट की अपील के अलावा टिकट में भी सहयोग देने की मांग कर रहे हैं। ताकि पार्टी के नेताओ से लेकर आलाकमान के बीच मजूबत पक्ष रखा जा सके। देखा जाए तो वार्ड नंबर 19 सामान्य वर्ग में आने पर यहां भाजपा से संभावित उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त है। हर संभावित उम्मीदवार कहे या प्रत्याशी टिकट मिलते तक जोर अजमाइश करने में पीछे हटने को कतई नजर नही आ रहे है। जबकि दूसरी ओर कांग्रेस में पकड़ और प्रभावी नेताओ की कमी नजर आ रही है चूंकि जिन नेताओं की चर्चा है वे भी उलटफेर करने में काफी चुनावी बाजी जितने की प्रबलता भी रखते है। बहरहाल जैसे-जैसे दिन बीतेगा और आचार संहिता लगते ही संभावित प्रत्याशी और वार्ड के मतदाता सभी के धड़कन तेज होने के आसार हैं।
इस लिहाज से यहां चुनाव काफी रोचक होने का आसार नजर आ रहे हैं।

भाजपा में संभावित दावेदारों की फेहरिस्त

वर्तमान पार्षद महेश कंकरवाल
पूर्व सभापति सुरेश गोयल
अनूप रतेरिया
मनीष पालीवाल
विमल अग्रवाल
टिंकू शर्मा
दीपक डोरा

भाजपा का सीधी राजनीति जिताऊ उम्मीदवार पर ही भरोषा

रायगढ़ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी भारी बहुमत से जीत हासिल किए हैं इसमें रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र भी भारी बहुमत दिलाने में काफी अहम भूमिका में रहा है। ऐसे में वित्त मंत्री ओपी चौधरी तथा भाजपा पार्टी किसी भी परिस्थितियों में जिताऊ उम्मीदवारों पर ही दांव खेल सकती है। इसके लिए जमीन स्तर पर सर्वे भी महत्वपूर्ण रोल निभा सकता है। देखा जाए तो भाजपा के रीति नीति में सीधी और सटीक सधी हुई राजनीति करते हुए उम्मीदवार चयन प्रक्रिया को अपना सकती है।

कांग्रेस से आशीष शर्मा और तरुण गोयल के नाम की है चर्चा

पूर्व में वार्ड नंबर 19 कांग्रेस के कब्जे में था, यहां महिला प्रत्याशी ने भारी मतों से जीत हासिल की थी। वर्तमान में कांग्रेस सीट को वापस लेने के लिए छोटी का भी दम कब लगा सकती है जिसमें संभावित उम्मीदवार के रूप में दो चर्चित नाम सामने आ रहे हैं जिसमें आशीष शर्मा और तरुण गोयल का वर्तमान परिस्थितियों तक कांग्रेस के लिहाज से फिट बैठते नजर आ रहे हैं। हालांकि टिकट किस नेता पर भरोषा किया जाए और उसे टिकट दिया जाए यह यह कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ही तय करेंगे।

spot_img

Recent Artical