Monday, December 23, 2024
Google search engine
spot_img
HomeBlogकमर्शियल माइनिंग के 10 वें दौर में राज्य के 15 ब्लाक और...

कमर्शियल माइनिंग के 10 वें दौर में राज्य के 15 ब्लाक और रायगढ़ के 7 खदान होंगे नीलाम

जनकर्म
Jankarm.com

कमर्शियल माइनिंग के 10 वें दौर में राज्य के 15 ब्लाक और रायगढ़ के 7 खदान होंगे नीलाम

आउटसोर्सिंग माडल के माध्यम से बंद व घाटे की खदानों को पुनर्जीवित करने की योजना

रायगढ़। घरेलू कोयला उत्पाद बढ़ाने की दिशा में कोयला मंत्रालय लगातार कार्य कर रही है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद 10 वें दौर की कोयला कमर्शियल माइनिंग की नीलामी शुरू की गई।
आठ राज्य छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना व पश्चिम बंगाल के कुल 60 कोल ब्लाक नीलाम किया जाना है। इसमें रायगढ़ से 7 ब्लाक भी शामिल है।

10 वें दौर के नीलामी में छत्तीसगढ़ के 15 कोल ब्लाक में शामिल किए गए हैं, जिसमें ज्यादातर ब्लाक कोरबा, रायगढ व अंबिकापुर के हैं। इसके अतिरिक्त कमर्शियल माइनिंग के नौ वें दौर के दूसरे प्रयास के तहत पांच कोयला खदानों की पेशकश की जाएगी। 24 कोयला खदानों का पूरी तरह से व 36 का आंशिक रूप से अन्वेषण किया गया है। घरेलू कोयला उत्पादन बढ़ाने और राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यहां बताना होगा कि वित्तीय वर्ष 2023 के दौरान कैप्टिव और कमर्शियल खदानों का सामूहिक कोयला उत्पादन 10 करोड़ टन को पार कर गया है और वित्तीय वर्ष 26 तक इसके 20 करोड़ टन को पार करने की संभावना है। माइन डेवलपर एंड आपरेटर्स (एमडीओ) जैसे आउटसोर्सिंग माडल के माध्यम से बंद व घाटे की खदानों को पुनर्जीवित किया जा रहा। फिलहाल नीलामी की प्रक्रिया जारी हो चुकी है अब देखना यह होगा कि कौन सा ब्लाक कितने में कौन से कंपनी ने हासिल करती है और उसका बीड कितना तक जाता है।

प्रदेश और रायगढ़ जिले ये ब्लाक होंगे नीलाम

10 वें दौर की नीलामी प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ की जिन कोल ब्लाकों को शामिल किया गया है, उनमें छाल वेस्ट, गारे पेलमा चार- पांच, करतला नार्थ, करतला साउथ, कोटमेर नार्थ, कोटमेर साऊथ, रायगढ़ का नवागांव ईस्ट, नवागांव वेस्ट, टेरम, टांगरघाट, विजय नगर साऊथ, विजय नगर नार्थ, कुसेहा, धर्मजयगढ़ वेस्ट आफ बायसी व भटगांव विस्तार हैं। वही गारे में 100 मिलियन टन, टेरम 468, नवा गांव ईस्ट और वेस्ट में क्रमशः 421 और 403,टांगर घाट 698, छाल वेस्ट 1861 मिलियन टन भंडार है।

कोयला आयात घटाने घरेलू उत्पादन को बढ़ावा

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) व उसकी सहायक कंपनियों ने वर्ष 2023-24 में 7736.3 लाख टन कोयला उत्पादन किया था। जबकि वर्ष 2022-23 के दौरान 7032.0 लाख टन रहा। वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में देश का कोयला आयात 7.7 प्रतिशत बढ़कर 26.82 करोड़ टन रहा। कोयला मंत्रालय आयात घटाने लगातार घरेलू उत्पादन बढ़ाने का प्रयास कर रही है। आबंटित किए गए कोल ब्लाकों को विकसित करने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे।

घाटे के चलते वापस लौटाए हिंडाल्को गारे पेलमा भी सूची

रायगढ़ जिले के गारे पेलमा 4-5 नंबर कोल ब्लाक को पूर्व में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को आबंटित किया गया था। कंपनी ने एक साल तक ऊपरी परत (पिक रेटेड) से कोयला उत्खनन किया। उसके बाद अंदरूनी परत के उत्खनन में अधिक लागत आने का हवाला देते हुए ब्लाक को वापस लौटा दिया था। जिससे घाटे से हिंडाल्को गुजर रही थी। इस ब्लाक को भी दसवें दौर के नीलामी में शामिल किया गया है।

spot_img

Recent Artical