Monday, December 23, 2024
Google search engine
spot_img
HomeBlogजननेता रोशन लाल अग्रवाल की जयंती पर पूरे जिले भर में दी...

जननेता रोशन लाल अग्रवाल की जयंती पर पूरे जिले भर में दी गई श्रद्धांजलि…… आम जनता कार्यकर्ताओं के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे रोशन लाल….. रक्तदान शिविर, पौधा रोपण, सफाई अभियान, फल वितरण करके मनाई गई जननेता की जयंती

मुश्किल है रोशनलाल को भूल पाना, विभिन्न स्थलों पर दी गई श्रद्धांजलि

पुसौर, कोड़ातराई, लोइंग, सरिया, बरमकेला, खरसिया, सारंगढ़, धरमजयगढ़, लैलूंगा, घरघोड़ा क्षेत्र सहित पूरे जिले में दी गई श्रद्धांजलि

रायगढ़। विधानसभा सहित पूरे जिले में जननेता रोशनलाल अग्रवाल के चाहने वालों की कभी कमी नही होगी। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन एक आदर्श के रूप में जिया है। जिसे लोग आज पर्यन्त उन्हें नही भूल पा रहे है। रोशनलाल जिसे कोई कभी नही भूल पायेगा। उनके सशरीर देवलोक गमन के उपरांत भी उनके समर्थक व प्रशंसक उनके नाम मात्र से उत्साहित व उमंग से भरे दिखाई देते है। यह बात 202 यूनिट ब्लड डोनेट देकर सिद्ध कर दिए है। साथ ही पुसौर, कोड़ातराई, लोइंग, सरिया, बरमकेला, खरसिया, सारंगढ़, धरमजयगढ़, लैलूंगा, घरघोड़ा क्षेत्र सहित पूरे जिले में स्वप्रेरणा से श्रद्धांजलि दी गई।

रायगढ़ के इतिहास में शायद ऐसा कोई जननेता होगा जिसकें नाम मात्र पर लोग मानवता के लिए अपनी सर्वस्व देने तैयार हो जाते हो तो सोचना लाजमी है। उनकी जन्म जयंती 20 जून के अवसर पर 202 यूनिट ब्लड डोनेट रायगढ़ में व 24 यूनिट धरमजयगढ़ में देने के साथ स्वप्रेरणा से विभिन्न आयोजन व कार्यक्रमांें के द्वारा अपने नेता को श्रद्धांजलि दिए है।

ढिमरापुर स्थित हनुमान मंदिर में किया गया हनुमान चालीसा पाठ व प्रसाद वितरण

ढिमरापुर हनुमान मंदिर में 20 जून गुरुवार को पूर्व विधायक व श्री हनुमान के परम भक्त रोशन लाल अग्रवाल की जयंती के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाम 6 बजे से बजरंगबली की पूजा अर्चना के बाद सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का वाचन किया गया। जिससे पूरा ढिमरापुर हनुमान मंदिर परिसर में सुखद अनुभूति हुई। साथ ही रोशन भैया अमर रहे के नारे से ढिमरापुर क्षेत्र गुंज उठा।

पूजा अर्चना के दौरान मंदिर में रोशन लाल अग्रवाल के समर्थकों ने अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के समापन पर सभी आगंतुक श्रद्धालुओं को खीर प्रसाद का वितरण किया गया। इस आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार अनिल पांडे भी शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश रात्रे, प्रकाश साहू, लखन सतपथी, जगत चौहान, पवित्रा दीदी और विंकल छाबड़ा का विशेष योगदान रहा।

प्यासे को पानी पिलाने से बडा पुण्य कुछ भी नही: सुरेश गोयल

पूर्व सभापति व वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश गोयल के नेतृत्व में रामनिवास टॉकिज अग्रसेन चौक पर रोशनलाल अग्रवाल की जयंती के उपलक्ष्य में रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया के करकमलों से राहगीरों को शरबत व पेयजल पिलाकर सेवा कार्य का शुभारम्भ किया गया। अपने नेता के जनसरोकार के कार्य से प्रेरणा लेकर उन्होंने राहगीरों की सेवा कर श्रद्धांजलि दी। उन्होने बताया कि रोशनलाल अग्रवाल जी का सम्पूर्ण जीवन लोगों की सेवा में समर्पित हुआ है। वे सदैव प्यासे को पानी और भूखे को भोजन देना सबसे बडा पुण्य समझते थे। उनकी स्मृति में आज राहगीरों को शरबत बनाकर व ठण्डा पेयजल पीलाकर रोशन भैया को याद किया गया। इस अवसर पर नरेश पण्डा, अरविन्द अग्रवाल, अरूण गुप्ता, सुरेश बटटीमाल, सुरेश अग्रवाल कापी, सुनील अग्रवाल, हेमन्त चावडा, सूरज अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल सहित युवक संघ के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कमला नेहरू गार्डन स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर किया गया श्री हनुमान चालीसा पाठ

चक्रधर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने कमला नेहरू पार्क स्थित श्री हनुमान मंदिर में सामुहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ कर अपने हनुमान भक्त रोशनलाल अग्रवाल की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित किया। नगर निगम पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद पंकज कंकरवाल ने बताया कि रोशन भैया हनुमान जी के अनन्य भक्त थे। वे सदैव लोगों को हनुमान चालीसा पढने व जाप करने के लिए प्रेरित करते थे। वे जिनसे भी मिलते थे छोटा हनुमान चालीसा जरूर देते थे। आज रायगढ़ शहर ही नही अपितु पूरे जिले व प्रदेश स्तर के सभी लोगों के पास हनुमान चालीसा पॉकेट वाला जरूर मिलेगा। उन्होंने हमारे देश यशस्वी प्रधानमंत्री जी को भी हनुमान चालीसा भेट किए थे। इन्होंने आगे बताया कि आज हम सब चक्रधर नगर के भाजपा कार्यकर्ता, उनके समर्थक एवं अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ अपने आदर्श व राजनीति गुरू जननेता रोशनलाल अग्रवाल को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्म कल्याणार्थ सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ किए है। इस अवसर पर विशेष रूप से चक्रधर जुटमिल मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता मित्रमणि त्रिपाठी, सतीश पाण्डेय, विष्णु मेहानी, अमित बलेचा, बबलु पाण्डेय, रोशन चन्द्रा, पाठक, पृथ्वी कंकरवाल, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जूटमिल पंचमुखी हनुमान मंदिर में किया गया पूजा अर्चना

जननेता पूर्व विधायक रोशन लाल जी की जयंती पर नया कान्हा हॉस्पिटल के बगल पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। साथ ही भक्तों में प्रसाद वितरण कर अपने जननेता रोशनलाल अग्रवाल के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर पप्पू यादव, सुशांत सिंह राजपूत, प्रशांत सिंह, शैलेश माली सहित अन्य कार्यकर्ता व भक्तगण उपस्थित थे।

पुसौर मंडल के ग्राम त्रिभोना, टिनमिनी, छपोरा, नवापारा अ, मचिदा सहित कई गॉवो में हुआ हनुमान चालीसा

भाजपा पुसौर मंडल के विभिन्न ग्रामों में पूर्व विधायक जननेता रोशनलाल अग्रवाल को उनकी जयंती पर याद किया गया। पुसौर मंडल के ग्राम त्रिभोना, टिनमिनी, छपोरा, नवापारा अ, मचिदा सहित कई गॉवो में हनुमान चालीसा वाचन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। भाजपा पूर्व मंण्डल अध्यक्ष ईश्वर गुप्ता ने अपने जननेता रोशन भैया को याद कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यो को अपनी संस्मण में लोगों के साथ साझा किया। त्रिभौना के पूर्व सरपंच यशोदा संतोष गुप्ता ने अपने निवास पर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया एवं सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किए। टिनमिनी के तुलाराम गुप्ता ने अपनी गांव के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने घर में बुलाकर जननेता रोशनलाल अग्रवाल जी की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्म कल्याण के लिए ईश्वर से प्रार्थन करते हुए उनके साथ बिताये पल को साझा किया। छपोरा के वरिष्ठ भाजपा नेता डिलेश्वर जयसवाल ने अपने परिजनों के साथ उस दिन नम आंखों से रोशन भैया को याद किए एवं उनकी याद में रामभक्त हनुमान जी के श्रीचरणों में अपनी सुमन अर्पित किया।

सुंदरकांड पाठ कर दी श्रद्धांजलि

साल्हेओना निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने निवास पर जननेता रोशनलाल अग्रवाल की जयंती के अवसर पर सुन्दर काण्ड का पाठ करवाकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि रोशन भैया हनुमान भक्त थे। उन्होंने सम्पूर्ण जीवन हनुमान जी की उपासना एवं उनसे प्रेरणा लेकर पूरी ताकत के साथ ईश्वरीय कार्य में लगे रहते थे। उन्होंने अपने हर कर्म को प्रसाद के रूप में लेकर कार्य किया हैै। उनके बताए रास्ते पर चलकर धर्ममय जीवन जीने का प्रयास कर रहे है।

spot_img

Recent Artical