Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogप्रेम से बोलो सीताराम प्रेम से बोलो राधे श्याम के रस डूबा...

प्रेम से बोलो सीताराम प्रेम से बोलो राधे श्याम के रस डूबा खरसिया नगर

प्रेम से बोलो सीताराम प्रेम से बोलो राधे श्याम के रस डूबा खरसिया नगर, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल रहे मुख्य अतिथि

एसडीएम प्रवीण तिवारी बाबा की पालकी उठा कर राम नाम संकीर्तन करते दिखे

एसडीओपी प्रभात पटेल भक्तिमय राम भजनों में झूमते नजर आए

40 से अधिक गांव से मंडलियां पहुंची खरसिया, सियाराम सखा मंडल की पूरे अंचल में हो रही प्रशंसा

मनोज गोयल ने सफल आयोजन के लिए सभी का जताया आभार

खरसिया। धर्म की नगरी खरसिया राममय हो गई आज, अद्भुत नजारा देखने को मिला जहां श्री अखण्ड राम सप्ताह के सात दिवस सम्पन्न होने के बाद भगवान श्री राम जी की पालकी यात्रा निकाली गई जिसमें भक्तों की बहुत भारी संख्या में मौजूदगी देखी गई। राजू सपोसवाल के मधुर वाणी में सीता सीता राम राम राधे राधे श्याम श्याम में झूमते रहे भक्त। वही ग्रामीण अंचल से 40 से अधिक मंडलियों द्वारा सज धज कर राम नाम संकीर्तन किया गया। खरसिया के एसडीएम प्रवीण तिवारी भी हुए पालकी यात्रा में शामिल बाबा की पालकी लेकर चले साथ ही राम भजनों में झूमते नजर आए। वही नन्हे नन्हे बच्चे राम दरबार का स्वरूप बनकर रथ में विराजमान थे। पालकी यात्रा मंदिर प्रांगण पहुंचने के बाद बाबा की आरती हुई। इसके बाद समापन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ रायगढ़ जिला के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बाबा का दर्शन का आशीर्वाद लिया। वही रूही अग्रवाल द्वारा शिव तांडव की शानदार प्रस्तुति दी गई। एवं मान्या अग्रवाल द्वारा सबरी के बेर की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा जहां राम जी का अखंड राम सप्ताह हो ऐसा अद्भुत आयोजन हो वहा खुद भगवान विराजमान रहते है एवं पॉजिटिव एनर्जी रहती है। पुलिस अधीक्षक ने आयोजन समिति के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप जैसे युवा वर्ग जिस प्रकार से धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन में आगे रहते है ये काफी सराहनीय है और भविष्य में आप सब और भी अच्छे अच्छे आयोजन करे भगवान से यही कामना है। वही छाया विधायक महेश साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि सियाराम सखा मंडल के मनोज गोयल जी अंकित अग्रवाल जी हिमांशु अग्रवाल एवं पूरी टीम जो निरंतर धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन बहुत ही शानदार भव्य रूप से करती आ रही है इन्हें में नमन करता हु । तत्पश्चात सभी मंडलियों ने अपना प्रदर्शन दिया एवं प्रथम रहे अकोल जमौरा की मंडली वही द्वितीय स्थान में रही मुक्ता गांव एवं कीर्तमाल की मंडली साथ ही तृतीय स्थान प्राप्त किया अड़ाझर, कुनकुरी एवं कुशवाबहरी ने। आरती थाली सजाओ एवं माला सजाओ के सभी सहभागियों का सम्मान किया गया। आज के कार्यकम में मंचस अतिथि रहे पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण तिवारी, खरसिया एस डी ओ पी प्रभात पटेल, छाया विधायक महेश साहू, संस्था के प्रमुख मनोज गोयल, मंदिर के महाराज बिट्टू शर्मा , जगन्नाथ शर्मा, अंकित अग्रवाल सहित राजेंद्र अग्रवाल, रतन अग्रवाल , राजेश अग्रवाल , हनुमान अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, पुजारी विक्की शर्मा, कैलाश अग्रवाल, कान्हा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, मनोज बाऊ, राहुल डनसेना, राहुल लाली, सुमित अग्रवाल ,अमित साहू, राकेश केशरवानी महिला सखी मंडली से प्रेमलता गोयल, रीना गर्ग, बबीता गुप्ता, अंशिका अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल, प्रीति गोयल , तानिया अग्रवाल सहित अन्य सभी समिति के सदस्य मौजूद रहे। मनोज गोयल ने समस्त अतिथिगण एवं समस्त आंचलवासियों का आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical