Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogकल नगर में अग्र समाज निकालेगा महाराजा श्री अग्रसेन जी की भव्य...

कल नगर में अग्र समाज निकालेगा महाराजा श्री अग्रसेन जी की भव्य शोभायात्रा

कल नगर में अग्र समाज निकालेगा महाराजा श्री अग्रसेन जी की भव्य शोभायात्रा

रायगढ़ नगर के अधिक से अधिक अग्र बन्धुओ को यात्रा में शामिल होने अपील

रायगढ़ 2 अक्टूबर : नगर का अग्र समाज अग्रकुल प्रवर्तन महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5148 वी जयंती मना रहा है। जयंती कार्यक्रम 22 सितंबर से ही प्रारंभ हो गए थे। जिसमें विभिन्न प्रकार की 70 से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी अग्र बंधुओ ने काफी आनंद लिया एवं बड़ी संख्या में इन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। गुरुवार 3 अक्टूबर को महाराजा श्री अग्रसेन जी का जन्मदिन है। अग्र समाज जयंती के उपलक्ष पर महाराजा श्री की भव्य शोभायात्रा निकलेगा। कल शाम 4:00 बजे स्थानीय गांधी गंज श्री अग्रसेन मंदिर से आरती के पश्चात यह शोभायात्रा प्रारंभ होगी एवं श्याम टॉकीज चौक, एमजी रोड, अग्रसेन चौक, गौरी शंकर मंदिर चौक, पुत्री साल रोड से लाल बिल्डिंग होती हुई हटरी चौक,गद्दी चौक सुभाष चौक से वापस गंज जाएगी। इस शोभायात्रा को आकर्षक बनाने के लिए महाराजा अग्रसेन का पांच घोड़े का रथ एवं चार घोड़ा बग्गी बाहर से बुलाई गई है। इन बग्गी में महाराजा अग्रसेन के 18 पुत्र रहेंगे एवं रथ में महाराजा अग्रसेन स्वयं विराजमान होंगे। इसके साथ ही घंटा पार्टी, ढोल धमाल,डीजे यात्रा की सुबह बनाएंगे। श्री अग्रसेन सेवा संघ और श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति ने नगर के सभी अग्र बधुओं को अधिक से अधिक संख्या में इस शोभायात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical