Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlogविकास की नई आयाम को छूने वाली बजट की उम्मीदों पर जनता...

विकास की नई आयाम को छूने वाली बजट की उम्मीदों पर जनता जनार्दन पक्ष विपक्ष सभी की नजर

विकास की नई आयाम को छूने वाली बजट की उम्मीदों पर जनता जनार्दन पक्ष विपक्ष सभी की नजर

रायगढ़। चालू वित्तीय वर्ष के लिए महापौर जीवर्धन चौहान आय व्यय का ब्यौरा आज 1 अप्रैल को नगर निगम के सभा कक्ष में करेंगे। इसकी तैयारी भी पूरी की जा चुकी है विकास औरअधोसंरचना को तहरिज दिए जाने वाली बजट की उम्मीद जताई जा रही है। ट्रिपल इंजन की सरकार की प्रथम वर्ष में अवधारणा को समझने और देखने के लिए जनता जनार्दन ललायित है
महापौर जीवर्धन चौहान ट्रिपल इंजन की सरकार में वित्त मंत्री के अगुवाई में विकास की नई आयाम के मद्देनजर आय व्यय का ब्यौरा पेश करेंगे। यह बजट उम्मीद से भरा होने के आसार है, सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर बनाये जाने की चर्चा निगम गलियारों से राजनीतिक महकमे में चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक विकास के साथ अधोसंरचना पर फोकस किया गया है। इसके अलावा महिला तथा युवा तरुणाई वर्गों के लिए खेलकूद को नए आयाम देने प्रविधान कर सकती है। तालाबो का सौंदर्यीकरण जीर्णोद्धार करने की योजना आ सकती हैं संजय काम्प्लेक्स, सिटी बस डीपो, हाइटेक बस स्टैंड ट्रांसपोर्ट नगर कचरा यार्ड, को लेकर नई प्रस्ताव भी आने की उम्मीद हैं। इन सभी के बीच अपराधिक गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से शहर के चौक चौराहों में हाईटेक कैमरा लगाए जाने की भी योजना को हरी झंडी बजट पर दे सकते हैं। ग्रामीण वार्डो में विकास की गंगा बहने की बात कही जा रही है। कुछ सेक्टर निजी हाथ मर भी दिया जा सकता है। आमजन मध्यम वर्ग कोई कर में इजाफा नही होता देखना चाह रही है। महिला अपने लिए समुचित व्यवस्था की राह की टकटकी लगाई हैं।
फिलहाल आय व्यय में क्या होना है क्या हो सकती है उसकी उम्मीद पक्ष विपक्ष के साथ आम जन में भी हैं इसकी स्थिति मंगलवार को निगम सभाकक्ष में ही स्पष्ट होगी। बहरहाल शहर वासी शहर सरकार की सभी गतिविधियों पर आज पैनी नजर रखेगी।

बजट सभी के लिए अनुकूल- जीवर्धन चौहान, महापौर
प्रदेश के मुख्यमंत्री, वित्त मत्री के विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाने का बजट लेकर आए है। यह बजट शहर के हित तथा शहर वासियों के लिए यह अनुकूल रहेगा। हर वर्गों को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया गया है। विकास कार्यो को वित्त मंत्री के दिशा निर्देश मार्गदर्शन में स्वीकृत कार्यो को भी शामिल किया गया है। बजट में शहर विकास को नई अवधारणा प्रदान की गई है। कई विकास कार्यो को सम्मलित किया गया है ताकि रायगढ़ में विकास की गति नजर आए।

पुराने कार्यो को पूरा करे, मैरीन ड्राइव विकसित हो-जयंत ठेठवार

पूर्व में जो कार्य अधोसंरचना तथा अन्य शामिल है उन्हें पर
प्राथमिकता के साथ आगे जनहितकारी में लाना चाहिए। ताकि विकास तथा शहर सुदृढ़ नजर आए। शहर में यातायात की बड़ी समस्या है। यातायात को सुधारने के मद्देनजर यातायात दबाव को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए। जिन सड़को में यातायात दबाव है उस तरफ चौड़ीकरण भी आवश्यक है उसे भी बजट में स्वीकृति देना चाहिए। प्रदूषण काफी गंभीर समस्या है इस पर कार्य करना चाहिए। इसके अलावा दोनो मैरीन ड्राइव को विकसित कर
सुंदर बनाने की दिशा में आगे बढ़ाना होगा।

समय पर राजस्व करो का भुगतान करने पर मिले रियायत- बाबूलाल अग्रवाल

वर्तमान में नगर निगम प्रशासन द्वारा दुकान किराए और नल किराया का ब्याज काफी लिया जा रहा, 24 प्रतिशत काफी अधिक है। इसे संतुलित करना चाहिए। पूर्व में सही था वर्तमान में गलत फार्मूला के साथ इसे लागू किया गया है, इसमे सुधार हो। करो काजल्दी भुगतान कर रहे लोगो को रियायत दिया जाना चाहिए।फ्री होल्ड दुकान को धरातल में लाना चाहिए यह योजना अच्छी है इस पर विचार किया जाना चाहिए।यह व्यवसाइयों के साथ शासन को भी एक मुश्त पैसा मिलेगा। आवारा कुत्तों से निजात दिलाने, नसबंदी और डॉग हाउस का निर्माण अति आवश्यक है। यातायात को व्यस्थित करना चाहिए।

सफाई निगरानी ड्रोन से, गाड़ी खरीदने के बजाए किराए पर ले- कल्पेश पटेल

वित्तीय वर्ष 2025-26के पेश होने वाले बजट पर मेरी मांग यह है कि शहर में ट्रैफिक जाम पार्किंग हेतु व्यापक सुधार हेतु ध्यान रखा जाए। वृक्षारोपण और खाली जगह और चौराहों को व्यवस्थित सौंदर्यकरण किया जाए, खासकर भरत कूप वाली जगह और अन्य जगह , बिजली ट्रांसफर के खंभों के व्यवस्थीकरण पर ध्यान , सहायक गलियों पर ध्यान दे , सफाई ,दवाई छिड़काव हेतु ज्यादा ध्यान दे साथ ही निगम गाड़िया किराए पर ले वो सस्ती पड़ेगी क्योंकि अभी खरीदी में आई नई गाड़िया, जेसीबी भी एक दो वर्ष में कंडम हो जाते है । निगम की स्कूलों पर भी खास ध्यान हो , जल आपूर्ति के साथ नालियों पर और शहर के सिवरेज सिस्टम पर आगामी वर्षों के लिए व्यापक योजना बनाई जाए। सीसीटीवी शहर में लगाये जाए, और सफाई की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से हो साथ ही गंदगी करने पर जुर्माना लगे।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical