रायगढ़ वार्ड नंबर 29 जेलपारा प्रगति नगर में सुबह से जारी तोड़फोड़ को लेकर अब जिला कांग्रेस कमेटी भी विरोध के स्वर को मुखर कर चुकी है।
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसियों ने पहुंचकर जारी तोड़फोड़ का जोरदार विरोध किया है और पुलिस के साथ उनकी जानकर झूमा झटकी जारी है। कांग्रेसियों ने शासन एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ से प्रभावित लोगों के लिए तत्काल कार्यवाही को रोकने एवं उनके लिए मकान की व्यवस्था करने की मांग की जा रही है।


विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से शाखा यादव, नेता प्रतिपक्ष सलीम निरियां, लक्ष्मी साहू, राकेश पांडे, वसीम खान सहित अन्य दर्जनों भर कांग्रेसी तोड़फोड़ स्थल पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।




