छत्तीसगढ़ की बेटी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लिखेंगे चिट्ठी
कल छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जब सभा को संबोधित किया जा रहा था इस वक्त एक अजीब वाकया देखने को मिला नरेंद्र मोदी ने बीच में अपने भाषण को रोकते हुए वहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों से जब कहा कि वहां खड़ी एक बेटी है जो बहुत देर से एक पेंटिंग लिए खड़ी हुई है उनसे वह पेंटिंग ले ले और मुझे दे दे और उन्होंने मंच से ही उस बेटी को कहा कि वह अपनी पेंटिंग के पीछे में अपना नाम और पता लिखकर सुरक्षा कर्मियों को दे दे और वह उसे चिट्ठी लिखेंगे।
इस पूरे वाक्य को आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रायगढ़ के विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा शेयर किया गया है और उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ की इस बेटी का आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति अटूट स्नेह और लगाव दिल को छू लेने वाला है।
जन-जन का यही विश्वास मोदी जी की सबसे बड़ी ताकत है।