*लैलूंगा विधानसभा की मुख्य सडक़ जर्जर, जनपद सदस्य ने दी हड़ताल की चेतावनी*
*कहा 20 साल से इस सडक़ में न तो पैचवर्क हुआ और न ही सडक़ दोबारा बनी*
*रायगढ़।* लैलूंगा विधानसभा का मुख्य सडक़ काफी जर्जर अवस्था में है। इस मार्ग में चलने वाले राहगीर रोजाना दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इस जनहित के मुद्दे को लेकर स्थानीय जनपद सदस्य मनोज सतपथी ने एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। वहीं जल्द ही कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर आगामी 7 अगस्त के हड़ताल की चेतावनी दी है। उनकी मानें तो बीते 20 साल में न तो इस सडक़ में पैचवर्क का कार्य हुआ है और न ही दोबारा कभी सडक़ बनी है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भाजयुमो के उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य मनोज सतपथी ने बताया कि कुंजारा से तोलगे मुख्य मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में है। यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस रोड के निर्माण का मांग उनके व स्थानीय लोगों द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि यह सडक़ लैलूंगा विधानसभा का मुख्य मार्ग है। उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2003-4 में जब सत्यानंद राठिया स्थानीय विधायक होने के साथ-साथ प्रदेश में मंत्री थे तब उन्होंने इस सडक़ का निर्माण कराया था। इस बात को 20 साल बीत चुके हैं। तब से लेकर आज पर्यंत तक इस सडक़ के गड्ढों को भरने न तो पैचवर्क का काम किया गया और न ही सडक़ को नए सिरे से दोबारा बनाने के लिए कोई प्राक्लन तैयार करते हुए इसके लिए स्वीकृति प्रदान की गई। जिससे सडक़ की हालत दिन ब दिन दयनीय होती जा रही है। चूंकि यह एक मात्र रास्ता है इसलिए डरे सहमे लोग इस मार्ग से आना-जाना करते हैं। क्योंकि आए दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं। शायद शासन-प्रशासन को किसी अनहोनी का इंतजार है। ऐसे में उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल सडक़ मरम्मत कराने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर कुंजारा केशला मोड़ में 7 अगस्त को एक दिवसीय हड़ताल की चेतावनी दी है, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होने की बात कही गई है।