डेंगू जन जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर व एसपी पहुंचे पार्षदों के साथ वार्ड क्रं.19 व 20 कोष्टा पारा में
जिलाधीश महोदय ने विशेष फोकस जर्जर भवन व छतो में ठहरे हुए पानी पर किया
आज सुबह 11:00 बजे डेंगू के बढ़ते प्रभाव के कारण कलेक्टर व एसपी ने रायगढ़ शहर की कोष्टा पारा का निरीक्षण किया जिसके तहत घर घर जाकर लोगों को डेंगू से बचने के उपाय स्वयं कलेक्टर महोदय ने दिया साथ ही लोगों को स्वच्छता को लेकर अपील की। अभियान के शुरुआत में कलेक्टर महोदय ने दुल्हन साड़ी के गोदाम पर निरीक्षण करते हुए सफाई के लिए आवश्यक समझाइए दी गोदाम में कूलर पर पानी का रहना वह साफ सफाई के अभाव को लेकर आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए फाइन करने के लिए भी बोला साथ ही इस गोदाम की साफ सफाई के बाद अपडेट भी मंगाया डेंगू पॉजिटिव 8 वर्ष के बालक हरीश देवांगन से मुलाकात कर उनका हाल-चाल पूछा और आगे भक्ति गली में अलंकार ट्रेडर्स की गोदाम का भी औचक निरीक्षण करते हुए डेंगू के लार्वा को लेकर संचालक को फटकार लगाई व फाइन करने का निर्देश दिया इसी तारताम्य में आगे जाकर जंजघर के पास लगभग 20 वर्षों से बंद पड़ी अपेक्स बैंक कोऑपरेटिव सोसाइटी की बिल्डिंग को लेकर भी दिशा निर्देश देते हुए साफ सफाई के लिए बोला साथ जितने भी पुराने जर्जर बंद पड़े बिल्डिंग है उसको साफ सफाई के लिए स्पष्ट निर्देश दिए विशेष करके घरों की छत पर रुका हुआ पानी व नालियों की सफाई को लेकर गंभीर दिखे।
कलेक्टर महोदय ने निर्देश दिया कि जो भी डेंगू के लेकर गंभीर नहीं है स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम को सहयोग नहीं कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई करने के लिए पुलिस कप्तान को निर्देश दिए। और लोगों को भी टीम के साथ सकारात्मक व्यवहार करते हुए सहयोग करने के लिए अपील किया।
आज के इस निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी स्थानीय पार्षद प्रभात साहू व उच्च महेश कंकरवाल नगर निगम की टीम स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रहें।