एन एच 49 काशीराम चौक से यूनिवर्सिटी, कालेज,स्कूल आधा दर्जन गांव जाने वाहन और लोग उल्टे मार्ग से कर रहे
आवागमन
फर्राटे भरते भारी वाहनों से दुर्घटनाओं की आशंका लोग डरे सहमे कर रहे सफर
रायगढ़। नेशनल हाइवे प्रबंधन अजब गजब कारनामे से रायगढ़ काशीराम चौक से करीब 10 किलोमीटर दूर आर आर एनर्जी तक डिवाइडर में जगह नही छोड़े जाने से अगल बगल के आधा दर्जन गांव से लेकर स्कूल, कालेज तक वाहन और आमजन उल्टे मार्ग से जान जोखिम में डालकर कर आवागमन मजबूरी वश कर रहे है।
गौरतलब है कि रायगढ़ बिलासपुर ओड़िसा को जोड़ने वाले- नेशनल हाईवे 49 में काशीराम चौक से लेकर आर आर एनर्जी प्लांट तक हाइवे प्रबंधन द्वारा लोहे का डिवाइडर लगाया गया हैं। इस डिवाइड के चलते इस मार्ग में आवागमन करने वाले भारी वाहन से लेकर आम जन को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है इसकी शुरुआत कांशीराम चौक से हो जाती है। दरअसल
इस गांव मार्ग से लगे हुए आधा दर्जन गांव आते है। वही रोड के दोनो ओर स्कूल कालेज एफसीआइ गोदाम, निजी फर्म दर्जनो संस्थान हैं। जबकि एनएच में डिवाइडर के बीच उक्त संस्थान गांव कालेज स्कूल आने जाने के लिए जगह ही नही छोड़ा गया हैं। इस वजह से इस मार्ग से गढ़उमरिया जाने वाले छोटी बड़ी वाहन धारियों को हाइवे नम्बर 49 फोर लेन मार्ग में उल्टे दिशा में जाकर उक्त गांव तथा अन्य जगह जाना पड़ता है।
उल्टे वाहनो के परिचालन से ओड़िसा से आने वाले भारी वाहनो की रेल मपेल की वजह से आए दिन दुर्घटना होती है। हालांकि अब तक कोई बड़ी दुर्घटना घटित नही हुआ है लेक़िन इससे इंकार भी नही किया जा सकता है।
लोगो ने डिवाइडर कट करने की कर चुके है मांग
सड़क निर्माण के दौरान स्थानीय लोगों ने एनएच प्रबंधन को नेशनल हाईवे से ही कट आकर ड्रॉप करने की मांग किए थे ताकि आवागमन सुगमतापूर्वक हो सकती है। लेकिन उनकी मांगों को प्रबंधन द्वारा एक सिरे से इंकार कर दिए। वहीं हाईवे में यह व्यवस्था नहीं होने की बात करते हुए
टाल दिए । यही वजह है कि अब यह इस क्षेत्र के लोगों के लिए नासूर बन चुका है जिससे लोग डरे सहमे आवागमन करते हैं।
वर्जन
यह मार्ग नेशनल हाईवे है जिसमें 24 घंटे भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है जबकि काशीराम चौक से आर आर एनर्जी प्लांट तक कहीं भी डिवाइडर कट नहीं दिया गया है ।जिससे लोगों को उल्टे दिशा में जाकर आना जाना पड़ता है या हादसे का निमंत्रण देने की तर्ज पर है।
तरनजीत टुटेजा, स्थानीय व्यक्ति
वर्जन
यह हाइवे यातायात दबाव से हर माह एफफसीआई की रेक भी लगती है ।उड़ीसा से भारी वाहनों का आगामी 24 घंटे बना रहता है। भारी वाहन ज्यादा दूरी और चक्कर न काटना पड़े अधिक इस वजह से गलत दिशा में आती है । चिंता का विषय है नेशनल हाईवे प्रबंधन जिला प्रशासन को गांव और जिन स्थानों पर कट की अत्यधिक आवयश्कता है वहां यह व्यवस्था की जानी चाहिए। इसकी मांग हमारे द्वारा की जा चुकी है।
गुरमीत सिंह भल्ला, सचिव ट्रक मालिक