सफाई दरोगा की अभद्रता और वेतन कटौती को लेकर सफाई कामगारों ने घेरा निगम दफ्तर
रायगढ़। नगर निगम में ठेकेदार के अधीन कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने सफाई दरोगा की अभद्रता तथा वेतन कटौती को लेकर आंदोलन कर दिया। शुक्रवार को बड़ी संख्या में सफाई कामगारों ने नगर निगम दफ्तर का घेराव किया और खिलाफ में जमकर नारेबाजी की।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नगर निगम सफाई कामगारों द्वारा 7 जोन में विभक्त होकर स्वच्छता संबधित कार्य को कर रहे हैं। इसमें 7 जोन में अलग अलग सफाई सुपरवाइजर सफाई दरोगा तथा अन्य अधिकारी के अधीन ये विभिन्न कार्यो को पूरा करते है। हर मौसम में हर परिस्थितियों में शहर की सबसे बड़ी मूलभूत सेवा कार्य को करते है। इस बीच शुक्रवार की दोपहर में वक्त हलचल मच गई, जब एकाएक सैकड़ों की संख्या में सफाई कामगार निगम दफ्तर आ धमके। जिसमे महिला पुरुष भी शामिल थे। देखते ही देखते यहां भीड़ एकत्रित होने से लोग तथा नगर निगम दफ्तर में बैठे अधिकारी कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन होने लगा। नारेबाजी हो-हल्ला को सुनकर निगम अधिकारी कर्मचारी अपने दफ्तर से बाहर निकले और सफाई कामगारों से चर्चा किया । जिस पर सफाई कामगारों ने बताया कि मटन मार्केट क्षेत्र में नियुक्त सफाई दरोगा राम रत्न द्वारा अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया जाता है जिससे वह व्यथित है, इसके अलावा जिन कर्मचारियों द्वारा बगैर अनुपस्थित रहे पूरे माह काम किया गया है उनका भी वेतन काटा गया है, जबकि नियमतः जो कर्मचारी काम नहीं किया उनका वेतन काटना चाहिए था। इससे वे नाराजगी जाहिर किए है।इन दोनों मुद्दों को लेकर नगर निगम उपायुक्त सुतीक्ष्ण यादव को सफाई कामगारों के नेता द्वारा आवेदन सौंपा गया है। जिसमें जिन कर्मचारियों का उपस्थित होने के बावजूद वेतन काटा गया है उन्हें वापस खाते में डालने की एवं उक्त सफाई दरोगा अनियंत्रित स्थानांतरित किए जाने की मांग किया गया है। इस उन्हें उचित आश्वसान मिला है।