27 एवं 28 जुलाई दो दिवसीय निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर
शहर एवं अंचलवासी शिविर का लें भरपूर लाभ : डॉ विश्वजीत माझी
रायगढ़। माझी रिहैब केयर सेंटर के तत्वाधान में एवं प्रसिद्ध डॉ विश्वजीत माझी के देख-रेख में दो दिवसीय निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन रायगढ़ शहर में किया जा रहा है। यह निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर 27 जुलाई शनिवार प्रातःः 9 बजे से प्रारम्भ होगी और 28 जुलाई शाम 6 बजे तक माझी रिहैब केयर सेंटर, गेट नं. 01 मिटठूमुडा रोड सावित्री नगर कॉलोनी रायगढ़ में होगा।
प्रसिद्ध फिजियोथेरेपी डॉ माझी ने बताया कि इस फिजियोथैरेपी शिविर का उद्देश्य किसी भी उम्र के लोगों को लगे चोटों को ठीक करने के लिए फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका और शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देने के बारे में जागरूक करना है। इसके साथ ही मरीजों के लाभ के लिए और उन्हें फिजियोथेरेपी उपचार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच और उपचार भी किया जायेगा।
डॉ माझी ने आगे बताया कि फिजियोथेरेपी एक परंपरागत इलाज है, जो मेडिकल साइंस का एक अहम हिस्सा है। ग्रेड 1, 2 और 3 में बिना किसी साइड इफेक्ट के फिजिकल थेरेपी, सर्जरी की जरूरत को खत्म कर देती है, लेकिन जागरूकता में कमी के कारण आम जनता के बीच इसे सिर्फ एक व्यायाम के रूप में जाना जाता है। उम्र चाहे जो हो, शारीरिक समस्या के आधार पर फिजियोथेरेपी सभी के लिए महत्वपूर्ण है। हालांकि, यह तो सभी को मालूम है कि सर्जरी के बाद और स्ट्रोक के इलाज के बाद रिकवरी के दौरान फिजियोथेरेपी एक अहम भूमिका निभाती है, लेकिन इसके अन्य लाभों से लोग अभी भी अनजान हैं।
मैं रायगढ़ शहरवासियों एवं आस – पास के अंचलवासियों से विशेष अपील करता हूं कि माझी रिहैब केयर सावित्री नगर कॉलोनी गेट नं. 1, सावित्री देवी रोड रेल्वे स्टेशन के पीछे रायगढ़ पहुचकर इस दो दिवसीय निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का भरपूर लाभ लेंवे।