Monday, October 13, 2025
Google search engine
Homeछत्तीसगढ़गंगाराम तालाब के पास दिखा नाग-नागिन की अटखेलियों का खूबसूरत नजारा

गंगाराम तालाब के पास दिखा नाग-नागिन की अटखेलियों का खूबसूरत नजारा

दोनों का नृत्य देखने उमड़ी लोगों की भीड़

रायगढ़। शहर के इंदिरानगर स्थित गंगाराम तालाब के पास शनिवार को नाग-नागिन का जोड़ा नाचते हुए दिखा। जब खेत में नाग नागिन के जोड़े की खबर लगी तो आसपास के लोग नाग नागिन को देखने के लिए उमड़ पड़े। नाग-नागिन की खूबसूरत अटखेलियों को वहां मौजूद ज्यादातर लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरों में कैद कर लिया। अक्सर बारिश के दिनों में इस तरह के नजारे अधिकतर जंगलों या शहर से दूरदराज इलाकों में देखने मिलते हैं।
शहर में गरज-चमक के बाद हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। गर्मी के मौसम से अचानक आई ठंड के चलते नाग-नागिन का जोड़ा अपनी मस्ती में नृत्य करते नजर आया। नाग नागिन खेत में कई घंटों तक प्रेमालप चलता रहा। नाग नागिन एक दूसरे में इतने मदहोश थे कि उन्हें किसी से कोई फर्फ नहीं पड़ा। आस पास के दर्जनों लोग नाग-नागिन का डांस देखते रहे तो कुछ लोगों ने इसे केमरे में कैद किया। स्थानीय कुछ लोगों ने कहा इस तरह का नजारा उन्होंने पहली बार देखा है। इनकी अटखेलियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
*नाग नागिन को साथ देखना माना जाता है शुभ*
कुछ लोगों का मानना है यदि नाग-नागिन को प्रेमालप में देख लिया जाता है तो ऐसी मान्यता है इसके शुभ संकेत होते हैं। क्योंकि इस तरह की हालात में नाग-नागिन बहुत कम नजर आते हैं। मान्यता है कि नाग-नागिन के जोड़े को देखने के बाद लोग इसे खुशहाली का प्रतीक मानते हैं। घर में शुभ घड़ी का आगमन माना जाता है। एक मान्यता यह भी है कि जब भी नाग-नागिन का मिलन होता है तो बारिश बहुत अच्छी होती है। ऐसा नजारा बहुत कम लोगों को दिखाई देता है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical