Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
spot_img
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़ डिविजन के एसडीओ को केलो परियोजना की रत्तीभर भी नहीं थी...

रायगढ़ डिविजन के एसडीओ को केलो परियोजना की रत्तीभर भी नहीं थी जानकारी, भडक़े सीईओ

सामान्य सभा की बैठक में सीईओ ने एसडीओ को सुनाई खरी-खोटी, देखते रह गए सदस्य

रायगढ़। सामान्य सभा की बैठक में पेश एक एजेंडे में जब केलो परियोजना के प्रगति के संबंध में चर्चा हुई तो रायगढ़ डिविजन के एसडीओ को इसकी रत्तीभर भी जानकारी नहीं थी। जिससे सीईओ का पारा गर्म हो गया और उन्होंने सभी के सामने एसडीओ की क्लास लेते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान मौके पर मौजूद सभी जिला पंचायत सदस्य इस माजरे को देखते रह गए।
दरअसल बुधवार की दोपहर 10 बजे जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक बुलाई गई थी। जहां 9 एजेंडों पर चर्चा होनी थी। उसमें से एक एजेंडा केलो जलाशय के नहरों की प्रगति को लेकर था, उसी समय सभा में बखेड़ा खड़ा हो गया। केलो परियोजना के ईई सभा में न आकर रायगढ़ डिविजन के एसडीओ को भेजे थे। जब जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव ने एसडीओ से पूछा कि कितना किलोमीटर नहर बनना था और कितना किलोमीटर काम हुआ है? इस परियोजना से कितने हेक्टेयर में सिंचाई होना है कितने में हो रहा है? इसके जवाब में एसडीओ ने कहा कि इस बारे में ईई साहब बता पाएंगे। तब सीईओ जितेन्द्र यादव नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि आप तो यहीं के एसडीओ हैं आपको तो जानकारी होनी चाहिए। इसके बाद तो सीईओ का मिजाज ही बिगड़ गया। उन्होंने एसडीओ से कहा कि देखो साहब आप की उम्र बहुत ज्यादा हो गई है, इसलिए मैं कुछ कहना नहीं चाहता आपकी उम्र का सम्मान कर रहा हूं। लेकिन आप अपने पद के साथ बहुत ही गलत कर रहें हैं। इसके बाद उन्होंने सभा में उपस्थित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों से कहा कि वो इनकी बातों से संतुष्ट नहीं हैं तब सभी ने सीईओ की बातों पर सहमति जताते हुए खुद को असंतुष्ट बताया। इसके बाद भी सीईओ शांत नहीं हुए उन्होंने एसडीओ को यहां तक कह दिया कि आप मीटिंग में क्यों आए दो घंटे घर में आराम करते, दोपहर की अपनी नींद खराब क्यों किए। आप बाहर जाइए और अपने ईई साहब को फोन करके सामान्य सभा में बुलाइए। ईई की बातों को सुन अधिकांश सदस्य दंग रह गए और चुपचाप पूरे माजरे को देखते रहे।
*1 लाख 92 हजार घरों में दिए जा चुके हैं घरेलू नल कनेक्शन*
एजेंडा क्रमांक 3 जल-जीवन मिशन के प्रगति के संबंध में पीएचई के ईई परिक्षित चौधरी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के कुल 919 गांवों के 2 लाख 42 हजार परिवारों में घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना है। वर्तमान में 1 लाख 92 हजार कनेक्शन दिए जा चुके हैं, जो लगभग 80 प्रतिशत है। शेष कनेक्शन देने का कार्य चल रहा है। अभी तक रायगढ़ जिले के कुल 18 ग्राम पंचायतों को हर घर जल से सर्टिफाइड करके इसकी जानकारी भारत सरकार के पोर्टल में अपलोड किया जा चुका है। कुल 113 ग्राम और है जहां हर घर जल के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इनको सर्टिफिकेशन का कार्य किया जाना है।
*सडक़ बर्बाद करने पर सदस्यों ने जताई नाराजगी*
सभा में जिला पंचायत सदस्य सविता खेजराम नायक, गोपिका गुप्ता ने कहा कि पीएचई द्वारा जल-जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने सडक़ की खुदाई की गई है, लेकिन उसे सुधारा नहीं गया है। जिससे सडक़ पूरी तरह बर्बाद हो गई है। बारिश में लोगों को चलने में काफी परेशानी हो रही है। इस पर बाकी सदस्यों ने भी सहमति जाहिर करते हुए पीएचई के ईई से जवाब मांगने लगे। तब ईई ने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के बाद लेवलिंग का काम कर दिया जाता है। सिर्फ क्रांकीट का काम बाकी रहता है। अभी कई क्षेत्रों में पाइप लाइन का टेस्टिंग होना बाकी है। अगर क्रांकीट की सडक़ को बिना टेस्टिंग के दोबारा कांक्रीटीकरण कर दिया जाए तो बाद में पाइप लिकेज होने पर बनी बनाई सडक़ को फिर से तोडऩा पड़ेगा। यह कार्य भी प्रक्रिया में है, धीरे-धीरे पूरा हो जाएगा।
*इन एजेंडों पर भी हुई चर्चा*
सामान्य सभा की बैठक में पीएम आवास के संबंध में भी विस्तृत चर्चा हुई। जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि 2016-17 से टोटल अब तक कुल 57 हजार 793 आवासों का टारगेट है, जिसमें से 54 हजार 755 मकान कम्पलीट कर लिए हैं। इसी तरह खरीफ फसल हेतु धान-बीज के संबंध में विभागीय अधिकारी ने बताया कि 36 हजार क्विंटल धान बीज का लक्ष्य है। 27 हजार 786 क्विंटल भंडारण हो चुका है और 24 हजार 34 क्विंटल वितरण कर दिया गया है। इसी तरह 28 हजार मिट्रिक टन खाद का लक्ष्य है, जिसमें 21 हजार 644 एमटी भंडारण हो चुका है और 18 हजार 118 एमटी वितरण कर दिया गया है। इस दौरान सारंगढ़ क्षेत्र के सदस्यों ने कहा कि सारंगढ़ के नवरंगपुर, कोसीर, दानसरा, सालर में बीज की कमी है, जिस पर अधिकारी ने जल्द ही पूर्ती कराने की बात कही है।

spot_img

Recent Artical