हर दूसरे दिन हो रही चोरी की घटना से दहशत में शहरवासी, अधिकांश मामलों में पुलिस के हाथ खाली
रायगढ़। इन दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र चोरों का पसंदीदा गढ़ बन गया है। 6 माह में 98 चोरी की वारदातों से शहरी क्षेत्र में हडक़ंप मचा हुआ है। हर दूसरे दिन चोरी की घटना से क्षेत्रवासी दहशत में हैं। इधर थानों में दर्ज अधिकांश मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
शहर का प्रमुख कोतवाली थाना क्षेत्र चोरी के मामलों में नंबर 1 पर है। इस क्षेत्र में आदतन चोरों के अलावा नए-नए गिरोह भी सक्रिय हो चुके हैं। लोगों के घरों, दुकानों, गोदामों के अलावा घर के बाहर खड़ी वाहनों सहित निर्माण सामग्रियों तक को चोर निशाना बना रहे हैं। इस साल की बात करें तो 6 माह में कोतवाली क्षेत्र में 98 चोरी की घटना घटित हुई है। जिनके मामले भी थाने में दर्ज हैं। इस तरह इसका औसत निकाला जाए तो हर दूसरे दिन इस क्षेत्र में चोरी की वारदातें हो रही है। चोरों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नजर नहीं आ रहा है। लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्रवासी दहशत में हैं। कई पीडि़तों ने बताया कि जब वो अपने यहां हुई चोरी के मामले में एफआईआर के बाद आगे क्या कार्रवाई हुई यह पता करने थाने जाते हैं तो उन्हें संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं दिया जाता है। मामले की विवेचना चल रही है कह कर उन्हें बैरंग लौटा दिया जाता है। यही कारण है कि अब लोग अपने घर को सूना छोडऩे से भी डरने लगे हैं। पुलिस द्वारा इस चोर गिरोह को दबोचने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं और चोरी के आंकड़ों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है। पुलिस द्वारा क्षेत्र के हर गली-मोहल्लों में प्रतिदिन रात्रि गश्त का दावा तो किया जाता है, बावजूद इसके चोरी होना पुलिस गश्त की पोल खोल रहा है।
*बाइक चोरी के दर्जनों मामले*
इन 6 माह में कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं, लेकिन पुलिस चोर गिरोह को पकडऩे में पूरी तरह नाकाम है। इतवारी बाजार, डेली मार्केट, रेलवे स्टेशन, मॉल, अस्पताल यह चोरों का पसंदीदा क्षेत्र है। इसके अलावा गली-मोहल्लों में भी बाइक चोर सीसीटीवी कैमरे के सामने बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। फिर भी उन तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच रहे हैं। ज्ञात हो कि शहरी थाना क्षेत्रों में कोतवाली ही एक मात्र ऐसा थाना है जहां हर साल बाइक चोरी के सैकड़ों मामले दर्ज होते हैं। सालों पहले यहां की पुलिस सालभर में दो से तीन बार बाइक चोरियों का खुलासा करती थी, लेकिन अब तो सिर्फ अपराध दर्ज कर खानापूर्ति कर ली जाती है। इधर अपनी बाइक मिलने की आस लगाए बैठे पीडि़तों की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है।
*इन चोरियों ने खींचा लोगों का ध्यान*
सुभाष चौक स्थित मां मंग्ला क्लाथ से करीब 8 लाख की चोरी हुई थी। इसके अलावा ढिमरापुर स्थित इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कोरिया ऑफिस के खिडक़ी का ग्रील तोड़ कर चोरों ने 10 लाख रुपए को पार कर दिया था। इस तरह चोरी के और भी कई बड़े मामले हैं जिन्होंने लोगों का ध्यान खींचा था।
*इस साल कोतवाली क्षेत्र में कब हुई कितनी चोरियां*
माह – चोरी
जनवरी – 28
फरवरी – 10
मार्च – 08
अप्रैल – 15
मई – 25
जून – 12
टोटल – 98
———————
*वर्सन*
शहर में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सूचना तंत्र और मुखबिरों को सक्रिय किया गया है। वहीं थाना प्रभारियों की भी मीटिंग लेकर उन्हें शहर में घूम रहे चोर गिरोह को पकडऩे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा साइबर की टीम भी लगी हुई है। हम चोरी की वारदातों को कम करने और आरोपियों को पकडऩे का प्रयास कर रहे हैं।
*आकाश मरकाम, एएसपी*