आपकी सफलता के लिए संस्थान ने एक विशेष टीचिंग मैथोलॉजी तैयार की है।
रायगढ़ (जनकर्म न्यूज़)। संस्थान में हमारी टीम के सही मार्गदर्शन में छात्रों के अथक प्रयास से इस वर्ष संस्थान ने अभुतपूर्व परिणाम प्राप्त किया है। संस्थान में हमारी छात्रों को तैयारी के दौरान मानसिक रुप से मजबूत रखना होता है ताकि छात्र पूरे वर्ष भर एनर्जेटीक रहकर अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाएं। प्रीमियर एकेडमी NEET की परीक्षा में प्रतिवर्ष सबसे बेहतर परिणाम दे रहा है इसके लिए संस्थान ने एक विशेष टीचिंग मैथोलॉजी तैयार की है जिसमें छात्रों को स्पेशल स्टडी मटेरीयल, टेस्ट सीरिज व सबसे महत्वपूर्ण NCERT पाठ्यक्रम को पृथक से तैयारी करायी जाती है जिसका परिणाम है कि आज महानगरों में मिलने वाली सुविधाओं के साथ बिलासपुर शहर में रहकर ही सर्वश्रेष्ठ परिणाम दे रहा है।
आशुतोष शर्मा -NEET की तैयारी के लिए प्रीमियर एकेडमी का आफलाईन एव ऑनलाईन का पढाई का बहोत ही बहुउपयोगी है जिसके अध्धयन से 2 वर्ष तक बिना किसी परेशानी के तैयारी की व ज्यादा से ज्यादा प्रमियर एकेडमी में आयोजित टेस्ट सीरीज में शामिल हुआ। टेस्ट सीरीज के बार पेपर डिस्कसन व प्रैक्टिस पेपर से छोटे से छोटे डाउट्स में किलयर हो गए जिस वजह से जैसे NCERT अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है।
सैनी रंजन दासः मैने फाउंडेशन क्लास से ही कोचिंग के लिए प्रीमियम एकेडमी का चयन किया। जहां मुझे 11 वीं 12 वी में NEET की तैयारी करने की प्रेरणा मिले। संस्थान के टेस्ट सीरीज एवं शिक्षकों द्वारा डाउट शेसन में व्यक्तिगत समय देकर मेरे हर डाउट को पूरा किया है। संस्था रनित गुम्बर मैम ने मेरी बहुत हेल्प की है। तैयारी के दौरान उनका मार्गदर्शन हमेशा मोटिवेट किया है।
मेडिकल फील्ड एक साधना तरह ले- डॉ. प्रभात श्रीवास्तव
MBBS कोर्स पूर्ण होने के पहली नियुक्ति बहोत से लोगो को अनेको सुदुर क्षेत्र में जाकर अपनी सेवा देनी होती है, जो कई लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण होत है परंतु हमें इसे मेडिकल खेल के एक सथना की तरह लेना चाहिए एवं वहां सुविधाओं को बेहतर करने प्रयास करना चाहिए को आपको पूरे चिकित्सा जीवन में ख्याति लाएगा। चिकित्सा क्षेत्र में सर्व प्रथम सेवा करना चाहिए,एवं कैसे छात्रों को चुनौती का सामना करना चाहिए इसके बारे में मार्गदर्शन दिए है।
मानसिक स्ट्रेस से दूर रहना जरुनीः डॉ. देवेन्द्र सिंह (एम एस डीएनबी)
छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि चिकित्सा सेवा में सर्वप्रथम हमें अपने मरीजों के लिए सोचना चाहिए एवं उनसे समय को तो अपने मानसिक स्ट्रेस को दूर करने के लिए अपनी एक मनपसंद हॉबी को अपना चाहिए क्योंकि एक डाक्टर को मानसिक रूप से काफी मजबूत होना चाहिए।
लोगों के जीवन को स्वस्थ्य रखना डॉ. अविजित रॉवजादा
अपने सलेक्शन के दिनों को याद करते हुए बताया कि यह प्रोफेशनल आपको चारो तरफ से चुनौतियां देगा परंतु आपके अपनी मजबूत इच्छा शक्ति से सबका सामना करते हुए जीवन को स्वस्थ्य व लम्बा रखना है उन्होंने कहा कि डॉक्टर एवं शिक्षक ही दो ऐसे प्रोफेशन है जो समाज में जिंदगी बचाने का कार्य कर रहे है।
डॉक्टर व इंजीनियर बनने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति का होना जरूरी : जयेश गुम्बर
संस्था से तैयारी कर रहे दो छात्रों आशुतोष शर्मा एवं सैनी रंजन दास ने इस वर्ष 720 में 710 अंक प्राप्त किये हैं। यह तभी संभव है जब छात्र अपने शिक्षकों पर पूर्ण विश्वास करके बिना किसी बाहरी बातों में ध्यान लगाये निरन्तर अभ्यास करता है एवं संस्था द्वारा बतायी गयी शिक्षण शैली को अपनाकर अपनी तैयारी करता है। प्रीमियर एकेडमी में हमारा उद्देश्य छात्रों को एक अच्छा प्रतिस्पर्धी वातावरण देना है ताकि डॉक्टर बनने का सपना लेकर बिलासपुर आए हर विद्यार्थी को हम उसके मंजील तक पहुंचा सकें यह उसी का परिणाम है कि प्रीमियर एकेडमी लगातार बिलासपुर संभाग में सर्वाधिक परिणाम दे रहा है।
एकाग्रचीत्त होकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेंः सुरेन्द्र गुम्बर( मैनेजिंग डायरेक्टर प्रीमियर एकेडमी बिलासपुर )
छात्रों की सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं एवं भविष्य में भी सबसे बेहतर रहने के लिए मार्गदर्शन दिया। छात्र जीवन में सभी को हमेशा हर चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए एवं छोटी छोटी परेशानियों को छोड़कर एकाग्रचीत्त होकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए ताकि छात्र अपने द्वारा किये गये प्रयास को परिणाम मे परिवर्तीत कर सकें।
शहर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान प्रीमियर एकेडमी ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वाधिक परिणाम देने में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। गत वर्ष के परिणाम से आगे बढ़ कर इस वर्ष संस्थान से 40 से अधिक छात्र एमबीबीएस कॉलेज के लिए चयनित हुए हैं। संस्थान द्वारा छात्रों की सफलता को सम्मान देने सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि बिलासपुर के सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, प्रसिद्ध गेस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट डॉ. देवेन्द्र सिंह, साईं बाबा हार्ट एण्ड किडनी सेंटर के डायरेक्टर डॉ. अविजित रॉयजादा एवं प्रीमियर एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेन्द्र गुम्बर शामिल हुए। संस्था की डायरेक्टर रनित गुम्बर ने बताया कि
संस्था से इस वर्ष 2 छात्र आशुतोष शर्मा (710/720) एवं सैनी रंजन दास (710/720) ने 700 से अधिक अंक लाकर संस्था का गौरव बढ़ाया है। संस्था में 600 से अधिक अंक 8 विद्यार्थीयों ने प्राप्त किये हैं। इसके साथ 40 से ज्यादा छात्रों ने एमबीबीएस कोर्स में अपना चयन सुनिश्चित किया है। छात्रों की सफलता में सम्मान समारोह का आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों की सफलता को एक उचित मंच प्रदान करना एवं संस्था व शहर में नीट की तैयारी कर रहे छात्रों को पूरे लगन से तैयारी के लिए प्रेरित करना था।
बिलासपुर में संचालित प्रीमियम एकेडमी ने छात्रों के भविष्य की नींव गढ़ रहा है। नींव से निर्माण तक उनके साथ है। इस क्रम में प्रीमियम एकेडमी द्वारा रायगढ़ में एक कार्यक्रम में मेधावी व टॉपर छात्रों को होटल जोहल पैलेस एकेडमी के संचालक तथा मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा इस 50 बच्चों को केरियर काउंसिलिंग सेमिनार में एकलव्य अवार्ड से सम्मानित किया है।
देखा जाए तो 12 वी के बाद छात्र छत्राएं बड़ी संख्या में भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहते है। इस लिए उन्हें केरियर काउंसिलिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिले के होटल जोहल पैलेस में हुआ। इस अवसर पर जिले के 50 छात्र को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके स्वजन भी उपस्थित थे। गौरतलब हो कि 12 वी के परीक्षा में काफी बेहतर रिजल्ट रायगढ़ जिले के छात्रों का आया हैं। इस संबंध में विद्यालय के प्रीमियम एकेडमी के प्रबंधक तथा अन्य शिक्षकों द्वारा काफी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए छात्रों का मार्गदर्शन भी किये है। इसके अलावा 50 टॉपर छात्रों को स्कालरशिप देने की भी घोषणा किए है। यह निर्णय भी छात्रों को आगे की पढ़ाई तथा कोचिंग करने में लाभदायक होगा।