Thursday, January 15, 2026
Google search engine
HomeBlog270 शराबियों पर 26 लाख 45 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही

270 शराबियों पर 26 लाख 45 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही

270 शराबियों पर 26 लाख 45 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही

42599 प्रकरणों में यातायात विभाग ने सालभर में 4 करोड़ 1 लाख 49 हजार रुपए वसूले

तीन वर्षों में बढ़ी यातायात विभाग की सख्ती, नियम तोड़ने वालों पर लगातार कसता शिकंजा

रायगढ़/ जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई बीते तीन वर्षों में लगातार तेज हुई है। वर्ष 2023, 2024 और 2025 के आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन यह दर्शाता है कि विभाग ने न सिर्फ कार्रवाई का दायरा बढ़ाया है, बल्कि चालान और राजस्व वसूली के मामले में भी हर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है।आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में जहां कुल की गई विभिन्न 44152 चालानी कार्यवाही से 1 करोड़ 61 लाख 83 हजार 9 सौ रुपए जुर्माना वसूला गया।हालांकि इसके अगले वर्ष 2024 में चालानी कार्यवाही के साथ जुर्माना वसूली में भी कमी रही।जिसके तहत 20272 मामलों में 1 करोड़ 36 लाख 87 हजार जुर्माना वसूला गया।वही बीते वर्ष 2025 में कार्यवाही के साथ जुर्माने में भी गजब का इजाफा देखने को मिला।जहां 42 हजार 599 मामलों में 4 करोड़ 1 लाख 49 हजार रुपए सरकारी खजाने में जमा किए गए।

शराबी वाहन चालक बढ़े,ओवरलोड पर कार्यवाही का टोटा
गौरतलब हो कि बीते सालभर में ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है।वर्ष 2023 में शराब सेवन कर वाहन चालन के 48 मामलों में 4 लाख 45 हजार रुपए वसूला गया था तो वर्ष 2024 में यह कार्यवाही बढ़कर 286 तो जा पहुंची।जिन पर 27 लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया । बीते वर्ष भी 270 शराबी वाहन चालक यातायात पुलिस की रडार में फंसे ।जिनसे 26 लाख 45 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला गया।इसके अलावा ओवर लोड़ वाहनों पर विभाग की कार्यवाही ठंडे बस्ते में नजर आई।बीते तीन वर्षों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 2023 में महज 7 ओवर लोड़ वाहनों पर ही यातयात विभाग द्वारा कार्यवाही की गई थी।जबकि वर्ष 2024 और 25 में क्रमशः सात सात कार्यवाही कर विभाग द्वारा अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली गई।जबकि शहरी क्षेत्र में ओवर लोड़ वाहनों पर की गई कार्यवाही नाकाफी नजर आती है।इसका कारण आयदिन शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से भारी वाहनों का बेखौफ चालन है।जो विभागीय कार्यवाही की पोल खोल रही है।

नो पार्किंग पर दिखाई सख्ती

बीते तीनों वर्षों के आंकड़े बताते हैं कि दोपहिया वाहन चालकों द्वारा नियमों की अनदेखी सबसे अधिक सामने आई है। हेलमेट न पहनना और तीन सवारी जैसे मामलों में हर साल चालान की संख्या बढ़ती गई, जिससे यह साफ है कि विभाग की नजर खासतौर पर दोपहिया चालकों पर रही है। बीते वर्ष 27 नाबालिग वाहन चालकों से 52 हजार 500 रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए।वही दस्तावेज प्रस्तुत न करने के 16 हजार 126 प्रकरण से 3 लाख 27 हजार वसूल सरकारी खजाने में जमा किया गया।इसके अलावा यातायात विभाग द्वारा प्रतिबंधित एवं नो पार्किंग जोन में पार्किंग करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती दिखाई गई।जिन पर क्रमशः 45 लाख 26 हजार एवं 16 लाख 66 हजार रुपए जुर्माने की कार्यवाही की गई।

कार्रवाई बढ़ी, लेकिन लापरवाही अब भी कायम

लगातार कार्रवाई के बावजूद नियम उल्लंघन के मामलों में कमी नहीं आना यह दर्शाता है कि कई वाहन चालकों में अब भी जागरूकता की कमी है। जानकारों का मानना है कि चालान की कार्रवाई के साथ-साथ सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता अभियान को और तेज करने की जरूरत है।कुल मिलाकर वर्ष 2023 से 2025 तक के आंकड़े यह साबित करते हैं कि रायगढ़ जिले में यातायात विभाग की कार्रवाई साल-दर-साल अधिक सख्त और व्यापक हुई है। बढ़ती कार्रवाई जहां सड़क सुरक्षा के लिहाज से सकारात्मक संकेत है, वहीं यह आम नागरिकों को नियमों के पालन के लिए कड़ा संदेश भी देती है।

वर्शन/ पिछले वर्ष की यूपीए के इस वर्ष कार्यवाही बढ़ी है।दुर्घटना रोकने को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे है।प्रतिदिन शराब पीकर वाहन चालन करने वाले चालकों पर सख्ती बरती जा रही है।यातायात व्यवस्था व्यवस्था बनाए रखने कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

उत्तम प्रताप सिंह
डी एस पी यातायात विभाग

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical