पिछले 9 वर्षों से मकर संक्रांति के मौके पर केलो मैया की महा आरती में हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
कल होगा 10वां केलो महाआरती संध्या 6:00 बजे सामलाई घाट राजा पारा में
केलो उद्धार समिति के तत्वाधान में केलो मैया महाआरती शहर के छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच के सभी सदस्यों के द्वारा विगत 9 वर्षों से समलाई घाट में समाज के लोगों को पर्यावरण व जल स्वच्छता संरक्षण का संदेश देने के पवित्र उद्देश्य से केलो महा आरती का भव्य आयोजन किया जा रहा है जो हर किसी के लिए अब एक ऐतिहासिक आयोजन बन चुका है साथ ही परंपरा का रूप भी ले लिया है इस आयोजन को गति देते हुए इस 10वें वर्ष में भी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर समलाई घाट में भव्य केलो महाआरती का आयोजन समिति के सभी सदस्यों द्वारा शहर वासियों के विशेष उपस्थिति में बेहद ही खुशनुमा माहौल में किया जाएगा जिसमें सर्वप्रथम जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पंडित बृजेश्वर मिश्रा के साथ 11 पंडितों की अगवाई में समलाई माता की पूजा अर्चना करने के पश्चात घाट में स्थित केलो मैया के मंदिर में कीर्तन भजन के साथ शाम 6:00 बजे पंडित बृजेश्वर मिश्रा व सहयोगी 11पंडितों के सानिध्य में पूजा अर्चना सम्मिलित हजारों श्रद्धालुओं के साथ की जाएगी इसके पश्चात समूचा स्थल केलो मैया की भव्य भजन संध्या आयोजन में शामिल होगी
इस बार भी केलो नदी में खूबसूरत भव्य भगवान शिवलिंग की स्थापना के साथ हनुमान जी भी साथ में रहेंगे जिसकी विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी महाआरती में उपस्थित लोगों ने केलो मैया महाआरती में पवित्र मन से शामिल होकर पर्यावरण और जल को संचित करने का संकल्प भी लेंगे
शाम को समलाई घाट राजा पारा केलो मैया के पूजा अर्चना के बाद स्थानीय कलाकारों का भजन प्रारंभ होगा इस भव्य आयोजन में शहर की गाणमान्य नागरिकों के अतिरिक्त शहर के सामाजिक संस्था से आए हुए लोग शामिल होंगे इसी तरह पूरे घाट परिसर में शहर के विभिन्न सामाजिक संस्था के सदस्यों के द्वारा स्टॉल लगाकर मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रसाद बांटे जाएंगे वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच के लोग व केलो उद्धार समिति की सभी सदस्यों का योगदान व प्रयास रहेगा।




