Thursday, January 15, 2026
Google search engine
HomeBlogतमनार के सैकड़ो ग्रामीणों ने रैली निकालकर घेरा थाना

तमनार के सैकड़ो ग्रामीणों ने रैली निकालकर घेरा थाना

तमनार के सैकड़ों ग्रामीणों ने रैली निकालकर घेरा थाना, दोषी अधिकारियों पर एफआईआर की मांग

तमनार कांड में पुलिस, प्रशासन व जिंदल के अफसरों पर कार्रवाई की मांग, प्रशासन ने पुलिस के सहारे कराई जनसुनवाई

जनकर्म न्यूज

रायगढ़। तमनार कांड के बाद अब दर्जनों गांवों के लोग एकजुट होकर पुलिस प्रशासन व जिंदल के अफसरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोमवार को सैकडों की संख्या में ग्रामीणों ने रैली निकाली और तमनार थाने का घेराव कर 27 दिसंबर को हुए बवाल में दोषी राजस्व अधिकारी से लेकर पुलिस अफसर, थाना प्रभारी व जिंदल के अधिकारियों पर कार्रवाई कर एफआईआर करने की मांग की।

सोमवार को तमनार के आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रैली निकालकर तमनार थाना पहुंचकर अपनी मांगें रखी। उन्होंने कहा कि पहले हुई जनसुनवाई में जुड़े अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की। तमनार ब्लॉक के टांगरघाट, आमगांव, तिलाईपाली, खुरूसलेंगा, लिबरा, झरना समेत अन्य गांवों के ग्रामीण तमनार थाना पहुंचे। उनका कहना था कि पुलिस ने आंदोलन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी, लेकिन अवैध तरीके से जनसुनवाई कराने वाले अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले में थाना प्रभारी के नाम एक ज्ञापन सौंपकर उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की गई और ज्ञापन की प्रतिलिपी राज्यपाल, पीएमओ कार्यालय, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग रायपुर भेजा गया है।

प्रशासन ने पुलिस के सहारे कराई जनसुनवाई

ग्रामीणों का आरोप था कि 8 दिसंबर को हुई जनसुनवाई पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और नियमों का उल्लंघन थी। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अपनी बात रखने से रोका गया, विरोध करने वालों को बाहर निकाल दिया गया और पुलिस के सहारे ही जनसुनवाई कराई गई। इसके बाद ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन किया, लेकिन फिर भी पुलिस ने उन पर एफआईआर दर्ज कर दी। ग्रामीणों ने मांग की कि थाना प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी, जिंदल प्रबंधन, राजस्वकर्मी और सीएचपी चौक में तैनात सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical