विद्या शिक्षा ऐप पर शिक्षक संगठनों की असहमति बरकरार, जिले के 783 शिक्षकों ने किया ऐप को दरकिनार
रायगढ़/ विद्या शिक्षा ऐप को लेकर शिक्षक संगठन सहमत नजर नहीं आ रहे है।यही कारण है कि अब तलक जिले के मौजूद कुल रजिस्टर्ड 8197 शिक्षकों में 7425 शिक्षक ही ऐप डाउनलोड कर प्रक्रिया से जुड़े है।अब भी जिले के 783 शिक्षकों को इस प्रक्रिया से जुड़ने आशंका बनी हुई है।हालांकि शासन द्वारा ऑनलाइन अटेंडेंस स्कूलों के शिक्षण कार्य में बेहतरी के उद्देश्य से किया गया है।परन्तु शिक्षक संगठन जहां इसे निजता का उल्लंघन बता विरोध जता रहे है। बहरहाल अब देखना लाजमी होगा कि क्या शिक्षा की बेहतरी और शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर सरकार द्वारा शुरू किया गया विद्या शिक्षा ऐप पूर्णतया लागू होती है या फिर शिक्षक संगठनों के विरोध उपरांत इसमें संशोधन करने की आवश्यकता पड़ेगी।
ऑनलाइन हाजरी पर सहमति वीं एस के पर असहमति
गौरतलब हो कि इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ शिक्षक संगठन की माने तो उन्हें ऑनलाइन अटेंडेंस से कोई परेशानी नहीं है।इसके लिए बकायदा संगठन द्वारा जिला शिक्षा विभाग को पत्र के माध्यम से जिले के सभी स्कूलों में बायोमैट्रिक मशीन लगाए जाने का सुझाव भी दिया गया है।परन्तु विभाग द्वारा उनके इस सुझाव पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई।दूसरी और वीं एस के ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इस प्रक्रिया से जुड़ने को लेकर कड़ा ऐतराज जताया गया।संगठन की माने तो इस से जहां शिक्षकों की नजीता का हां होगा। वही धोखाधड़ी जैसी घटनाओं की संभावना भी बनी रहेगी।वही उन्होंने ऐप डाउनलोड करने से पूर्व शिक्षा विभाग को किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर जिम्मेदारी लेने पत्र लिखा गया है।शिक्षक संगठनों ने यह भी तर्क दिया है कि तकनीकी समस्याओं, नेटवर्क की कमी और ऐप की कार्यप्रणाली को लेकर अभी भी आशंका बनी हुई है।
लापरवाही पर होगी कार्यवाही
विदित हो कि शासन प्रशासन विद्या शिक्षा ऐप के क्रियान्वयन को लेकर पूर्णतया गंभीर नजर आ रही है।यही कारण है कि प्रदेश के शिक्षावसचिव सहित अन्य आला अधिकारी भी बकायदा अपने सरकारी कार्यालयों में इस ऐप के माध्यम अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे है।वही शिक्षा सचिव ने भी इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश जारी किया है।बहरहाल, अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि सरकार इस ऐप को बिना किसी संशोधन के पूरी तरह लागू करती है या फिर शिक्षक संगठनों के विरोध और आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए इसमें आवश्यक बदलाव किए जाते हैं।
वर्शन/ शिक्षा सचिव द्वारा इस कार्य के लापरवाही बरतने वाले पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश दिया गया है।शिक्षा गुणवत्ता की बेहतरी और उपस्थिति में पारदर्शिता के लिए यह आवश्यक है।
आलोक स्वर्णकार
डी एम सी
जिला परियोजना कार्यालय
समग्र शिक्षा विभाग
वर्शन/ विद्या शिक्षा एप से शिक्षकों की निजता पर असर पड़ेगा।संगठन को ऑनलाइन अटेंडेंस से समस्या नहीं है।जिला शिक्षा विभाग को सभी स्कूलों में बायोमैट्रिक मशीन लगाए जाने पत्र लिखा गया है।प्रदेश स्तर पर इसके लिए मार्गदर्शन लिया जा रहा हैं।
आशीष रंगार
जिला अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ




