शैक्षणिक नवाचार से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास
रायगढ़।जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने हेतु जिला कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिजीत पठारे के मार्गदर्शन में ओपन लिंक्स फाउंडेशन द्वारा विनोबा ऐप के माध्यम से नवाचारी शैक्षणिक गतिविधियों को निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के वी राव के दिशा-निर्देश एवं जिला मिशन समन्वयक अधिकारी श्री आलोक स्वर्णकार के समन्वय से संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य एवं नवाचार के लिए ‘पोस्ट ऑफ द मंथ’ के अंतर्गत चयनित शिक्षकों को जिले के अधिकारी श्री आलोक स्वर्णकार, ए पी सी श्री अभय पांडेय एवं रायगढ़ बी आर सी श्री मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी अवसर में शिक्षकों को लाइब्रेरी बैग दे कर भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिले के अधिकारी आलोक स्वर्णकार ने कहा कि यह सम्मान केवल अपने विद्यालय तक ही सीमित न रखकर अन्य शिक्षकों को भी प्रोत्साहित करे , साथ ही गौरव की बात है कि हमारे जिले में इतने प्रतिभाशाली शिक्षक है जो अपने कार्यकुशलता में बहुत निपुण है। सभी विजेता शिक्षक अन्य शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा है जिससे हमारे जिले के सभी शिक्षक उत्कृष्टता हासिल करेंगे । विनोबा ऐप शिक्षकों के लिए सीखने, नवाचार साझा करने और प्रेरणा प्राप्त करने का एक प्रभावी मंच है, जो शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
विनोबा के प्रोजेक्ट ऑफिसर पायल सिन्हा ने जानकारी दी कि यह ऐप जिले के शिक्षकों द्वारा किए जा रहे नवाचारों को साझा करने, आपसी सीख को बढ़ावा देने तथा शैक्षणिक गतिविधियों को विकसित किया गया है और साथ ही संकुल स्तर पर भी हमारा अच्छा योगदान रहा है ।
कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय विजेता शिक्षकों में माध्यमिक शाला हरिजन मोहल्ला की श्रीमती रीति पांडा, गर्ल्स आश्रम प्राथमिक शाला की श्रीमती साधना राठिया, हाई स्कूल सालखिया के भोजराम पटेल सर, प्राथमिक शाला पाता की श्रीमती फूल चौधरी, प्राथमिक शाला कपटडेरा की श्रीमती निधी केशरवानी, प्राथमिक शाला भालूनारा की श्रीमती जानकी नायक, प्राथमिक शाला गेरूपानी श्रीमती कांति सिदार, प्राथमिक शाला महलोई की श्रीमती सुभिता नायक एवं प्राथमिक शाला बड़ेदवगांव की श्रीमती मंजू पटेल शामिल रहे।
इसके साथ ही संकुल स्तर में कार्य करने वाले संकुल समन्वयकों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें संकुल भालूनारा से श्री गजाधर चौहान शामिल हैं।
कार्यक्रम में तीन शिक्षकों को लाइब्रेरी बैग वितरण किया गया, जिसमें माध्यमिक शाला हरिजन मोहल्ला की श्रीमती रीति पंडा, प्राथमिक शाला लामिखार के श्री निरंजन पटेल, एवं प्राथमिक शाला केनापाली की श्रीमती लता महंत, को सम्मानित किया गया।
जिले के सभी कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से शिक्षकों एवं शैक्षणिक सहयोगियों का मनोबल बढ़ता है तथा विद्यालयों में नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बल मिलता है। विनोबा संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयास जिले में शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं।




