गोठान पर गुरुजी का कब्जा,शासन की है ढील, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत, कब्जा मुक्त कराने अपील
रायगढ़/ गांव के एक शिक्षक का ऐसा रसूख कि उसके अवैध कब्जे से शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराने सरपंच सहित समस्त ग्रामवासी लामबद्ध हो गए।मामला खरसिया ब्लॉक के ग्राम सरवानी का है।जहां के ग्रामीणों द्वारा शिक्षक पर सरकारी गौठान पर कब्जा कर निजी उपयोग करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र कलेक्टर के नाम सौंपा है।जिसमें भूमि को कब्जा मुक्त करने मांग रखी गई है।
गोठान में खेती करने की तैयारी
गौरतलब हो कि ग्राम सरवानी के ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम में निर्मित सरकारी गोठान को शिक्षक खगेश जायसवाल द्वारा अवैध अतिक्रमण कर निजी उपयोग हेतु मिट्टी और मुरूम निकाल खेती के लिए तैयार किया जा रहा है।
जिससे न केवल गौठान की उपयोगिता समाप्त हो रही है बल्कि शासन की योजना का दुरुपयोग भी हो रहा है।
ग्रामीणों ने आवेदन में अवैध कब्जा हटाते हुए उक्त शासकीय भूमि पर जनकल्याण एवं शासकीय कार्यों हेतु उपयोग करने की बात कही है।
शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारी नजर
विदित हो कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी रसूखदार द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण का झंडा गाड़ा गया है।इस से पूर्व भी खरसिया ब्लॉक में ही कोटवारी भूमि,सरकारी भूमि के साथ ही नहर की भूमि को भी पाटते हुए खरीदी बिक्री कर करोड़ों रुपए के बारे न्यारे करने की शिकायत भी जिला प्रशासन के समक्ष आ चुकी है।वही एक बार फिर अब गोठान पर ही अवैध कब्जे की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई।जिला प्रशासन द्वारा सख्त रवैया न अख्तियार करने की सूरत में ही अवैध अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है।और उनकी गिद्ध निगाहे लगातार सरकारी जमीन पर टिकी नजर आती है।




