बूढ़ी माई मंदिर दरोगापारा में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन, हजारों श्रद्धालु ले रहे हैं कथा श्रवण का लाभ।
रायगढ़। दरोगापारा स्थित बूढ़ी माई मंदिर परिसर में बूढ़ी माई मंदिर महादेव ट्रस्ट एवं नवयुवक संघ दरोगापारा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा श्रवण के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
यह पावन आयोजन 5 जनवरी से प्रारंभ होकर 11 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से हरि इच्छा तक आयोजित किया जा रहा है। कथा का मधुर एवं भावपूर्ण वाचन पंडित श्री अशोक मिश्रा जी द्वारा किया जा रहा है, जिनकी ओजस्वी वाणी से कथा स्थल पर भक्तजन भाव-विभोर नजर आ रहे हैं।
आयोजकों के अनुसार 12 जनवरी को पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन किया जाएगा, जिसके पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा, अनुशासन एवं व्यवस्था हेतु ट्रस्ट एवं नवयुवक संघ के सदस्य निरंतर सेवा में जुटे हुए हैं। आयोजक समिति ने समस्त धर्मप्रेमी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस धार्मिक आयोजन में सहभागी बनने की अपील की है।
उक्त विज्ञप्ति आयोजन समिति के सदस्य अंशु टुटेजा ने जारी की है।




