धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर किसान कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बरदाना भराई पर न ले किसानों से पैसा,खरीदी केंद्रों में हो पर्याप्त हमलों की व्यवस्था
रायगढ़/ जिले में संचालित धान उपार्जन केंद्रों पर अव्यवस्थाओं के चलते किसानों को भारी परेशानियों को लेकर जिला कांग्रेस किसान कमेटी द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप व्यवस्था में सुधार करने की मांग रखी गई है।आवेदन में तकनीकी खामियों, प्रक्रियात्मक जटिलताओं और समिति स्तर की लापरवाहियों के कारण कई पात्र किसानो के धान बिक्री करने से वंचित होने का आरोप लगाया गया है।
11 सूत्रीय मांगे
गौरतलब हो कि किसान कांग्रेस द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान व्यवस्था न केवल किसानों के हितों के प्रतिकूल है, बल्कि शासन की धान उपार्जन प्रणाली की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े कर रही है। समिति स्तर पर किसानों से बोरा भराई की राशि वसूले जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं, जिसे तत्काल बंद कराने की मांग की गई है।साथ ही टोकन व्यवस्था को पूरी तरह ऑनलाइन करने एवं डीसीएस में धान निकले किसानों का सुधार कर शीघ्र खरीदी सुनिश्चित करने के साथ ही किसानों से निर्धारित वजन से अधिक धान लेने पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।किसान कांग्रेस ने यह भी आग्रह किया है कि जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में पर्याप्त हमालों की व्यवस्था की जाए, ताकि खरीदी प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित हो सके। साथ ही धान के उठाव और परिवहन की प्रतिदिन मॉनिटरिंग तथा अधिक नमी के कारण रिजेक्ट किए गए धान को नियमानुसार छूट देने की मांग भी ज्ञापन में शामिल है।किसान कांग्रेस ने प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि इन मांगों पर शीघ्र निर्णय लेकर धान उपार्जन व्यवस्था को किसान हितैषी, पारदर्शी और सुचारु बनाया जाएगा ।




