कोटवारी भूमि पर अवैध निर्माण कर शराब बिक्री
ग्रामीणों की कलेक्टर से गुहार, नटवरपुर, भिखारीमल के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
रायगढ़/ अवैध शराब बिक्री को लेकर ग्रामीण अंचलों से लगातार शिकायतें सामने आते रहती है।इसी फेहरिस्त में जिले के ग्राम पंचायत झारगुड़ा एवं ग्राम भिखारीमॉल में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सरपंच सचिव सहित ग्रामवासी लामबद्ध हो गए है।जिन्होंने कलेक्टर के नाम लिखित आवेदन सौंपकर ग्राम पंचायत में हो रही अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाते हुए अवैध विक्रेताओं पर उचित कार्यवाही करने की मांग रखी गई है।
कोटवारी भूमि कब्जा
गौरतलब हो कि जिले के ग्राम पंचायत झारगुड़ा के ग्राम नटवरपुर में शासकीय सेवा भूमि पर अवैध निर्माण और अवैध शराब बिक्री को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। इस संबंध में ग्रामवासियों ने सरपंच के माध्यम से लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम नटवरपुर स्थित शासकीय सेवा भूमि पर कुछ लोगों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से मकान निर्माण किया गया है। इसके साथ ही उसी स्थान पर अवैध शराब बिक्री भी की जा रही है, जिससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब बिक्री के कारण आए दिन विवाद, गाली-गलौज और असामाजिक गतिविधियां बढ़ गई हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पहले भी अवैध शराब बिक्री को बंद कराने के प्रयास किए, लेकिन स्थायी समाधान नहीं हो सका।
कोटवारी भूमि को लेकर कार्यवाही शून्य
विदित हो कि यह पहला मामला नहीं है जब जिले के कोटवारी भूमि पर अवैध कब्जा अथवा इसके खरीदी बिक्री का मामला सामने आया है।इस से पूर्व भी किरोड़ीमल नगर पंचायत कोटवारी भूमि के बंदरबाट का जीवंत उदाहरण बन चुका है।परन्तु कार्यवाही के अभाव में ऐसे कृत्य करने वालो के मनोबल में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलती है।कलेक्टर के नाम सौंपे गए आवेदन में ग्रामवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि शासकीय सेवा भूमि से अवैध निर्माण को तत्काल हटाया जाए और अवैध शराब बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो गांव में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।




