Friday, January 16, 2026
Google search engine
HomeBlogतमनार हिंसा का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

तमनार हिंसा का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

तमनार हिंसा का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जूते-चप्पलों की माला पहनाकर सड़क से थाने तक निकाला जुलूस.

रायगढ़/ जिले के तमनार क्षेत्र में महिला आरक्षक के साथ बर्बर मारपीट और जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी चित्रसेन साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को हेमू कालानी चौक से चक्रधर नगर थाने तक जूते-चप्पलों की माला पहनाकर जुलूस में निकाला गया, जहां आरोपी रास्ते भर कान पकड़कर माफी मांगता नजर आया। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने केक काटकर और पटाखे फोड़कर न्याय की जीत का जश्न मनाया।

क्या था मामला
गौरतलब हो कि बीते दिनों तमनार में कोल माइंस की जनसुनवाई निरस्त करने की मांग को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के दौरान कई अप्रत्याशित घटना घटित हुई।जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर के रख दिया।घटना के दौरान जहां महिला पुलिस अधिकारी से जमकर मारपीट की गई थी।तो वही एक महिला पुलिसकर्मी के कपड़े फाड़ बदसलूकी करने का प्रयास किया गया।घटना के सामने आते ही पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर पूर्व में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करवाया गया था।वही सोमवार को ग्राम पड़ीगांव से छठवें आरोपी को गिरफ्तारी की गई।जिसे न्यायालय में प्रस्तुत करने के पूर्व पैदल मार्च निकाला गया।जहां महिला पुलिसकर्मियों का आक्रोश देखने को मिला आरोपी को जहां उसे जूते चप्पलों की माला पहनाई गई।

महिला पुलिसकर्मियों ने फोड़े पटाखे
विदित हो कि उक्त घटना को लेकर महिला पुलिसकर्मियों के आक्रोश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरोपी के पकड़े जाने पर जहां उसका पैदल मार्च निकलवाया गया।साथ ही केक काटकर फटाखे फोड़े गए। वही आरोपी को न्यायलय ले जाने के दौरान उसे जूते चप्पलों की माला पहनाई गई।साथ ही महिला पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था पर विश्वास जताते हुए आरोपी को कड़ी सजा मिलने की उम्मीद जताई गई।

वर्शन/जिले की महिला पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी से उत्साहित है।उन्हें कानून वय साथ पर पूर्ण विश्वास है।चाहे वह अधिकारी हो या फिर छोटा पुलिसकर्मी कानून सबके लिए बराबर है।विश्वास है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
दीपिका निर्मलकर
प्रभारी महिला सेल

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical