Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlogअघोरेश्वर भगवान राम के अवतरण दिवस पर 30 अगस्त को विभिन्न आयोजन

अघोरेश्वर भगवान राम के अवतरण दिवस पर 30 अगस्त को विभिन्न आयोजन

अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की शाखा औघड़ की मड़ई जिगना में निःशुल्क नेत्र शिविर में 211मरीजों को मिला लाभ

10, 20 और 30 को माह में तीन बार होता है निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

अघोरेश्वर भगवान राम के अवतरण दिवस पर 30 अगस्त को विभिन्न आयोजन

रायगढ़ :- अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की शाखा औघड़ की मड़ई जिगना में माह में तीन बार आयोजित होने वाले नियमित शिविर में 211 मरीजों का निःशुल्क नेत्र शिविर में जाँच का लाभ मिला। अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र औघड़ की मड़ई जिगना में यह आयोजन 20 अगस्त को हुआ। मरीजों की जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप शर्मा द्वारा की जाती है। इस शिविर में 145 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। 93 मरीजों को नेत्र सम्बन्धित ड्राप दिया गया। जांच के दौरान 25 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले जिन्हें चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया गया। 28 मरीजों के चश्मे का नंबर प्रधान कार्यालय अघोर गुरू पीठ ब्रह्मनिष्ठालय बनोरा बनने हेतु भेज दिया गया जिसका वितरण अगले नेत्र शिविर में वितरण किया जाएगा। अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र औघड़ की मड़ई जिगना में प्रत्येक माह के 10, 20 और 30 तारीख को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन होता है।

अघोरेश्वर भगवान राम के अवतरण दिवस पर आयोजन
आगामी 30 अगस्त शनिवार को अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट शाखा रायगढ़ में पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम के अवतरण दिवस कर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार 30 अगस्त शनिवार को प्रातः 8 बजे पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के कर कमलों से गुरु चरण पूजन प्रातः 8.30 बजे सामूहिक आरती प्रातः 8.40 से 9.30 बजे तक
सामूहिक गुरु गीता का पाठ ,प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक सामूहिक हवन, प्रातः 10.00 बजे से 4.00 बजे तक भजन कीर्तन,अपराह्न 12.00 बजे से 4.00 बजे तक सामूहिक प्रसाद वितरण शाम 4.30 बजे से पूज्य बाबा राम के श्री मुख से आशीर्वचन की अमृतवर्षा होगी।

निःशुल्क होम्योपैथ में मिला 45 मरीजो को जांच का लाभ

अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की मुख्य शाखा रायगढ़ में संचालित अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र में हर सप्ताह बुधवार को आयोजित होने वाले निःशुल्क होम्योपैथ चिकित्सा शिविर में डाक्टर एस.के.गुप्ता द्वारा 45 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical