धर्म नगरी खरसिया में पितृमोक्षार्थ अमृतमयी श्रीमद भागवथ कथा का बह रही सप्तज्ञानवी की धारा
खरसिया। धार्मिक नगरी खरसिया की पवित्र धराधाम पर पितृ मोक्षार्थ श्रीमद भागवत कथा का धार्मिक आयोजन व अनुष्ठान हजारीलाल मंगलचंद ताराचंद एचएमटी बिंदल परिवार खरसिया, संबलपुर कटक, रायपुर सोमपेटा, विशाखापटनम द्वारा करवाई जा रही है। जो पिछले 14 अगस्त से भव्य शोभाया़त्रा सुबह 10 बजे से पुरातन शिव मंदिर स्टेशन चौक से प्रारम्भ किया गया। जिसमें इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा, जीवंत झाकियॉ व भव्य दरबार के सहित पूजा पाठ अनुष्ठान के साथ शुरू होकर आज 20 अगस्त को समापन होगा। ं21 अगस्त को को हवन व पूर्णाहूति एवं गौदान दिया जाएगा। भंडारा एवं प्रसाद 26 सितम्बर 2025 दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ होगा कन्या विवाह भवन खरसिया में सुनिश्चित हुआ है।
पिछले छः दिनों से बह रही अमृतमयी ज्ञान की गंगा
बिंदल परिवार द्वारा आयोजित ज्ञान, वैराग व भक्ति की त्रिवेणी संगम ज्ञान की सप्तज्ञानवी की अविरल गंगा बह रही है जहां श्रद्धालु अपनी भूत भविष्य व वर्तमान तीनों लोक परलोक को सुधारने में लगे दिख रहे है। भगवान श्रीकृष्ण के बांगमयी प्रतिमूर्ति श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस 14 अगस्त 2025 को देवप्रतिष्ठा भागवत महात्मय एवं सुकदेव आगमन के साथ प्रारम्भ हुआ। उसी तारत्मय में द्वितीय दिवस 15 अगस्त 2025 को भगवान के विराट स्वरूप का वर्णन सहित धु्रव चरित्र सुनने को मिला। तृतीय दिवस 16 अगस्त को प्रलह चरित्र एवं गजेन्द्र मोक्ष का गायन व श्रवणपान कराया गया। ठीक वही चतुर्थ दिवस 17 अगस्त को वामन अवतार एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सहित नंदोत्सव की मनमोहक झाकियों के साथ उत्सव में सभी भक्त डुबे नजर आ रहे थे। पंचम दिवस 18 अगस्त की कथा में कृष्ण बाल लीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग सहित प्रभु की रूप, गुण, चरित्र व विविध लीलाओं सहित ज्ञान की मानो खजाना ही खोल ंदिया गया हो। ंज्ञान यज्ञ के छठवें दिन 19 अगस्त को रूकमणी विवाह महोत्सव व सुदामा चरित्र की रसमयी धारा प्रवाहित हुआ। आज कथा के अंतिम दिवस 20 अगस्त को नव योगेश्वर संवाद, अवधूतोपाख्यान, द्वादश स्कंध एवं कथा का विश्राम होगा। कल 21 अगस्त को हवन व पूर्णाहूति एवं गौदान दिया जाएगा।
इनके मुखारबिन्द से जीवन हो रहे धन्य
पितृ मोक्षार्थ गया जी श्राद्ध निमित्त श्रीमद भागवत कथा का श्रवण परम पूज्य आचार्य श्री देशमुख वशिष्ठ जी महाराज वृन्दावन रसिक के मुखारबिन्द से बिंदल परिवार सहित समस्त खरसिया नगरवासी अपने कर्ण व नेत्र के माध्यम से जीवन को पावन पवित्र कर रहे है। विविद है आचार्य देशमुख वशिष्ठ महाराज एक भारतीय धार्मिक गुरू एवं कथा वाचक है। गुरूदेव का जन्म मॉ गंगा और यमुना की गोद में भादो मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ है। गुरूजी के दादा गुरू के द्वारा अखण्ड भागवत पीठ की स्थापना की गई जो कि सहारनपुर उ.प्र. में निरंतर चल रही है। गुरू जी के जीवन में चमत्कार श्री कृष्ण भगवान में स्वयं स्वप्न में आकर उन्हें गीता पाठ गान करने के लिए कहा। अपने दादा गुरू ब्रम्हलीन पं गोविन्द देव वशिष्ठ से आज्ञा लेकर केवल 5 वर्ष की आयु से ही गुरूजी के द्वारा भक्तों को गीता के उपदेश एवं धार्मिक ग्रंथ चर्चाओं को श्रवण कराया जा रहा है एवं शंकराचार्य संप्रदाय से दिक्षित है। आज युवावस्था में गुरूदेव के साथ अनेक भक्त जुड कर आध्यात्मिक एवं भौतिक उन्नति कर रहे है। जो भी गुरूदेव का सान्निध्य प्राप्त करता है वह कल्याण का मार्ग प्राप्त करता है।
*श्रीमद भागवत कथा श्रवण का महत्व
श्रीमद भागवत पुराण हिन्दुओं के 18 पुराणों में से 5वॉ पुराण है यह समस्त वेदों, शास्त्रों और उपनिषदों का सार है। श्रीमद भागवत जीवन को शांति एवं विनम्रता प्रदान करने वाला ग्रंथ है। इसके श्रवण मात्र से राजा परिक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। कलयुग में श्रीमद भागवत कथा का फल सभी पुण्यों, तीर्थ स्थलों के दर्शन आदि से होने वाले पुण्य लाभ से भी बढकर है इसलिए श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए एवं अन्य को श्रवण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
आयोजक परिवार
हजारीलाल मंगलचंद ताराचंद (एचएमटी) बिंदल परिवार खरसिया, संबलपुर, कटक, रायपुर, सोमपेटा, विशाखापटनम के संयुक्त तत्वांधान में पितृमोक्षार्थ एवं जीवन कल्याणार्थ यह श्रीमद भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारीलाल मांगेराम खरसिया, पियूष एजेंसी खरसिया, मंगलचंद बाबूलाल परिवार के कुमार एजेंसीस कटक, ओएसिस इंटिरियर एवं फर्नीचर्स भुवनेश्वर, सन प्लाई हाउस खरसिया, दीपक मेडिकल स्टोर्स खरसिया, मारूति फुडस बोडासागर। मंगलचंद लखीराम के परिवार से टाउन हेण्डलूम संबलपुर, दुर्गा हेण्डलूम संबलपुर, अंबिका मेडिकल स्टोर्स रायपुर, कृष्णा हेण्डलूम संबलपुर मंगलचंद बुधराम के परिवार से वी.वी. इन्फाकॉम रायपुर, विवेक बिंदल संबलपुर। ताराचंद गणेशराम परिवार के नटराज स्टेशनरी मार्ट खरसिया, एस एस क्लीनिक एंड पैथोलॉजी खरसिया, न्यू आर्ट प्रेस खरसिया, विद्या टेªडलिंक रायपुर, स्लैग क्रेंशर यूनिट बिलासपुर। सहित शिवधनदास प्रेमकुमार के परिवार शिवधनदास प्रेमकुमार सोमपेटा आंध्रप्रदेश, सुरेश अग्रवाल विनीत अग्रवाल विशाखापटनम, सत्यनारायण आशीष कुमार विशाखापटनम प्रतिष्ठान के सहयोग से यह सात दिवसीय ज्ञान यज्ञ का अयोजन हो रहा है।